Arvinder Singh Lovely Resigns Chaudhary Anil Kumar may become Delhi Congress President ann
Arvinder Singh Lovely News: लोकसभा 2024 के चुनावी समर के बीच कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका देते हुए दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके अचानक इस्तीफा देने से ने केवल पार्टी के बड़े नेता सकते में आ गए हैं, बल्कि विरोधी दल के नेता भी लवली के इस कदम से अचंभित नजर आ रहे हैं.
लवली के इस्तीफे के बाद एक बार फिर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार का नाम सामने आ रहा है और कयास लागए जा रहे हैं कि, पार्टी उन्हें ही फिर से प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी सकती है.
वहीं अरविंदर सिंह लवली के इस कदम से न केवल कांग्रेस बल्कि इंडी गठबंधन के चुनावी अभियान पर भी बड़ा फर्क पड़ता नजर आ रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि नए प्रदेश अध्यक्ष लोकतंत्र के महापर्व के बीच किस तरह से पार्टी और गठबंधन के चुनाव प्रचार अभियान को दिल्ली में आगे बढ़ाते हैं, वो भी तक जब प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है और वे इस गठबंधन के खिलाफ हैं.
चुनावी अभियान के बीच दिल्ली कांग्रेस के बड़े और पुराने कद्दावर लवली के इस्तीफे से प्रदेश कांग्रेस के अंदरूनी कलह की बात सामने आ रही है. राजधानी दिल्ली में लोकसभा सभा चुनाव सर पर होने के कारण समय गवायें जल्द नए अध्यक्ष बनाने को लेकर आज शाम चार बजे बैठक होगी.
आप से गठबंधन के कारण थी नाराजगी
लवली के इस्तीफे के पीछे की जो बड़ी वजह सामने आ रही है, उसमें कांग्रेस का आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करना बड़ा कारण बनी है. इस कारण दिल्ली कांग्रेस में अंदरूनी कलह चल रही थी, जिसे शांत कर पाना लवली के लिए नामुमकिन साबित हो रहा था.
अरविंदर सिंह लवली के अनुसार दिल्ली कांग्रेस का संगठन लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से गठबंधन के खिलाफ थी. आम आदमी पार्टी के अस्तित्व में आने और दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने का एक मात्र कारण रहा आप का कांग्रेस के खिलाफ तत्कालीन आंदोलन, क्योंकि उस वक़्त केंद्र और दिल्ली दोनों में ही कांग्रेस की सरकार थी.
उस दौरान आप के नेताओं ने कांग्रेस के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. बावजूद इसके पार्टी ने दिल्ली में आप के साथ गठबंधन करने का फैसला लिया, जो संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं को मंजूर नहीं था.
कन्हैया कुमार और उदित राज को प्रत्याशी बनाना भी बना कारण
दूसरी वजह जो उभर कर सामने आ रही है, उसमें नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से कन्हैया कुमार और नॉर्थ वेस्ट से उदित राज को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाये जाने से भी दिल्ली कांग्रेस के कार्यक्रताओं में नाराजगी की स्थिति बनी हुई है. इन सब आंतरिक कलहों से लवली पार पाने में खुद को असहाय महसूस कर रहे थे.
जिस कारण उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष की पद से इस्तीफा देने का निर्णय किया. इसे लेकर आज शाम चार बजे लवली एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने जा रहे हैं, जिसके बाद इसकी वजह स्पष्ट रूप से सामने आ जाएंगी.
ये भी पढ़ें