Arvinder Singh Lovely Made The President Of Delhi Congress Arty Leaders And Workers Seen In Enthusiasm ANN | Delhi: अरविंदर सिंह लवली ने संभाला दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार, कहा
उन्होंने कहा कि, मैं सभी कांग्रेसजनों का सर झुका के धन्यवाद करना चाहता हूं, जो जिम्मेदारी और विश्वास आपने मुझ पर दिखाया है, उसे हम अच्छे से पूरा करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि हमें केवल कांग्रेस को मजबूत करने की जरूरत नहीं है, बल्कि देश को कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए हमें संघर्ष करने की जरूरत है.