Fashion

Arvind Kerjriwal Attacks BJP Manoj Tiwari Kamaljeet Sehrawat reaction Delhi Politics AAP


Arvind Kerjriwal News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शनिवार को पदयात्रा के दौरान एक युवक ने स्प्रिट फेंक दिया. स्प्रिट केजरीवाल के कपड़ों पर पड़ा, तब तक उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया. वहीं अब इसको लेकर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि ये घटना इसलिए हुई क्योंकि जनता में गुस्सा है. मनोज तिवारी ने इसे ड्रामा बताया है.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “केजरीवाल से दिल्ली के लोग बहुत ही दुखी और नाराज हैं। इसके बाद भी मैं समर्थन करता कि किसी को फिजिकल हर्ट करें, बीजेपी इसके पक्ष में नहीं है. बस मार्शल को नौकरी पर रखकर हटा दिए, घर परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गए. ऐसे बहुत से लोग होंगे, उनका गुस्सा भी जायज है लेकिन गुस्सा दिखाने का तरीका किसी के शरीर पर स्याही फेंकना नहीं है.

उन्होंने ये भी कहा, “हालांकि यह जांच का विषय है कि अरविंद केजरीवाल ने खुद ही तो स्याही नहीं फेंकवा लिया. यह लोग तो ड्रामा के चरम पर है, ड्रामा किंग है. इसकी जांच होनी चाहिए. आम आदमी पार्टी गैंगस्टरों को बढ़ावा देने वाली है. आम आदमी पार्टी अपराधियों का मनोबल बढ़ा रही है.”
 
‘दिल्ली की जनता समझदार’
वहीं मुख्यमंत्री आतिशी के बयान पर मनोज तिवारी ने कहा, “यह चुनाव में पता चल जाएगा चाहे आतिशी हो, सिसोदिया हो या केजरीवाल. अब बयान वीरता से काम नहीं चलेगा कार्य वीरता बतानी पड़ेगी. यह स्याही वगैरा फिकवा कर झूठी सहानुभूति लेना अब दिल्ली की जनता समझदार है.”

‘जनता के मन में रोष’
वहीं अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले पर बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा, “यह घटना इसलिए हुई है क्यूंकि जनता के मन में बहुत रोष है. मेरा दिल्ली की जनता से आग्रह है की वह वोट देकर इनको सबक सिखाएं ना कि ऐसी घटना से. पुलिस को आरोपी पर करवाई करनी चाहिए. जब भी कोई नेता पदयात्रा में जाता है तो जनता बहुत नजदीक होती है.”

ये भी पढ़ें

Watch: अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक, पदयात्रा के दौरान अनजान शख्स ने की हमले की कोशिश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *