Arvind Kejriwal on ED summons in Delhi excise policy case
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार (26 फरवरी) को ईडी के सामने पेश नहीं हुए. उन्होंने कहा कि ईडी खुद कोर्ट गई है, एजेंसी को भरोसा रखना चाहिए. जब कोर्ट में कार्रवाई चल रही है, तब समन क्यों भेजा जा रहा है.
साथ ही उन्होंने कहा कि गठबंधन तोड़ने का दबाव है. लोगों को पकड़कर जेल में डाला जा रहा है.
अरविंद केजरीवाल को ईडी ने नई आबकारी नीति मामले में सातवां समन भेजकर जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था.