Fashion

Arvind Kejriwal on drug addiction corruption Law and order in Punjab Sanjeev Arora Ludhiana West Bypoll


लुधियाना में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जवाहर कैंप में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने घपले कर रखे थे. उन्हीं लोगों ने नशे की शुरुआत की. पूरे पंजाब को बर्बाद करके रख दिया. 

‘पंजाब के अंदर चमत्कार हो रहा है…’

केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान पंजाब के पहले सीएम हैं जो जनता को माइक देकर सवाल पूछने के लिए कह रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि पंजाब में ईमानदार सरकार है. नशे के खिलाफ युद्ध छेड़ा गया है. उन्होंने कहा, “मुझसे कई लोग कह रहे हैं कि पिछले 20 दिनों में तो पंजाब के अंदर चमत्कार हो रहा है. भ्रष्टाचार के खिलाफ, नशे के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए गए. ये तो अभी ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है. पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लिए बड़े बड़े कदम उठाए जाएंगे.”

फ्री बिजली पर क्या कहा?

फ्री बिजली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “देश में सिर्फ दो राज्यों में बिजली मुफ्त है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी. पंजाब में हमारी सरकार है. ये लोग पूछते थे कि पैसा कहां से आएगा. ये लोग कहते थे कि खजाना खाली है, हमने तो कभी ये नहीं कहा. हमारे पास आपके लिए तो खजाना ही खजाना है.”

‘नशा तस्करों के घर के ऊपर बुलडोजर’

आप के राष्ट्रीय संयोजक ने आगे कहा, “पहले नशे का धंधा ये पार्टियां करती थीं. बड़े बड़े इनके नेता शामिल हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा. आने वाले दिनों में बड़े बड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हम कोई मंत्री या नेता नशे के धंधे में शामिल नहीं है. हमारी हिम्मत है कि नशे के तस्करों के घर के ऊपर बुलडोजर चलाया जा रहा है. पुलिस को भी खबरदार कर दिया गया है. नशे से हमारी पूरी पीढ़ी बर्बाद हो रही है.”

‘पाकिस्तान पूरी तरह छटपटा रहा है’

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि ये सारा नशा पाकिस्तान से आता है. उन्होंने कहा कि वहां से ड्रोन आती है, बॉर्डर के ऊपर पैकेट फेंक कर जाते हैं. वहां से नशे के तस्कर पूरे पंजाब में लाते है. जब ये कार्रवाई शुरू की है पाकिस्तान पूरी तरह छटपटा रहा है. अब जब वो ड्रोन से फेंककर जाते हैं तो कोई उठाने वाला नहीं मिल रहा है. आपके इलाके में कोई नशा बेचने आए तो पुलिस को बताएं, कार्रवाई होगी.

संजीव अरोड़ा के लिए वोट की अपील की

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम गैंगस्टर्स के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. 70 सालों का कूड़ा तीन सालों में साफ नहीं होगा लेकिन हम लोग झाड़ू लेकर लगे हुए हैं. हम कानून व्यवस्था को ठीक करेंगे. केजरीवाल ने लोगों से आगामी लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा को वोट करने की अपील की. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *