Fashion

Arvind Kejriwal News: Tihar Jail on Delhi CM Health Updates ANN


Arvind Kejriwal Health: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर तिहाड़ जेल के सूत्रों ने कहा है कि डॉक्टर्स उनकी निगरानी कर रहे हैं.

सूत्रों ने कहा, ”अरविंद केजरीवाल की सेहत पर जेल में दो सीनियर डॉक्टर नजर बनाये हुए हैं. ये दोनों डॉक्टर सरकार ने अपॉइंट किए हैं. 24 घंटे अरविंद केजरीवाल की सेहत और शुगर पर नजर बनाए हुए हैं.”

डॉक्टर के मुताबिक जितनी मात्रा इंसुलिन दी जानी चाहिए, उतनी डॉक्टर्स के मुताबिक उन्हें दी जा रही है. केजरीवाल जैसे शुगर पैरामीटर्स वाले तिहाड़ में 250 के करीब और कैदी हैं, सबको समान इलाज दिया जाता है कोई भेदभाव नहीं है.

ईडी का दावा

दरअसल, ईडी ने गुरुवार (18 अप्रैल) को दावा किया था कि डायबिटीज के मरीज होने के बावजूद अरविंद केजरीवाल जेल में चाय, आम, केला, मिठाई (1 या 2 टुकड़े), पूड़ी, आलू की सब्जी आदि जैसे खाद्य पदार्थों का सेवन कर रहे हैं.

आप ने क्या कहा?

इस दावे को आम आदमी पार्टी (आप) ने बड़ी साजिश का हिस्सा बताया है. आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने ईडी के बयान के बाद कहा, ”अरविंद केजरीवाल से आपकी क्या दुश्मनी है? आप उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ क्यों कर रहे हैं? जो व्यक्ति 30 साल से शुगर का मरीज़ है उसकी दवाएं और इंसुलिन रोकना घोर पाप है. इसका जवाब दिल्ली और देश की जनता आपको देगी.”

वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया, “बीजेपी और ईडी ये झूठ बोलकर कोशिश कर रहे हैं कि केजरीवाल को मिल रहा घर का खाना रोका जाए. एक बार उन्हें मिल रहा घर का खाना रुक गया, तो उसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल में कब और क्या खिलाया जा रहा है, किसी को पता नहीं चलेगा.”

अरविंद केजरीवाल की याचिका

साथ ही CM अरविंद केजरीवाल ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल की. अपनी याचिका में उन्होंने जेल में इन्सुलिन देने की मांग की है.

केजरीवाल की तरफ से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंधवी ने कहा कि केजरीवाल को 22 साल से डाईबेटिक की प्रॉब्लम है. हर दिन इंसुलीन लेते है. गिरफ्तारी से पहले केजरीवाल का जिस डॉक्टर से इलाज चल रहा था उसी डॉक्टर से कंसल्ट करने की इजाजत दी जाए.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल की नियमित जांच हो ताकि उनका अलार्मिंग ब्लड शुगर कंट्रोल किया जा सके. जेल में 48 बार घर का खाना गया जिसमें से सिर्फ 3 बार आम भेजा गया था.

Lok Sabha Election 2024 Phase 1: पहले चरण की वोटिंग के बीच आतिशी की लोगों से अपील, ‘इस बार…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *