Arvind Kejriwal MCD employees first time in 18 years got salary before end of month Diwali 2024 | अरविंद केजरीवाल की MCD कर्मियों को दिवाली की बधाई, कहा
Happy Diwali 2024: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम बुधवार को एमसीडी के कर्मचारियों को प्रकाश पर्व दीपावली की बधाई दी. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है कि यह खुशियों का त्योहार है. 18 साल पहली बार ऐसा हो रहा जब एमसीडी के कर्मचारियों को वेतन महीना समाप्त होने से पहले मिली है.
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने निगम के सभी सफाई कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई देते कहा, “पहले 7 से 8 महीने तक निगम कर्मियों की तनख्वाह रूकी रहती थी, लेकिन अब वक्त से पहले मिलती है.”
दिल्ली नगर निगम के सभी सफ़ाई कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई। 18 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि उनकी तनख्वाह महीना खत्म होने से पहले ही मिल रही है। पहले 7-8 महीने तक उनकी तनख़्वाह रूकी रहती थी लेकिन अब वक्त से पहले मिलती है।
इस बार दिवाली के अवसर पर MCD ने महीना ख़त्म होने से…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 30, 2024
सैलरी के साथ बोनस भी
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पोस्ट में आगे लिखा है कि इस बार दिवाली के अवसर पर MCD ने महीना खत्म होने से पहले ही सभी सफाई कर्मियों को उनकी तनख्वाह और साथ में दिवाली बोनस भी भेज दिया है. ताकि सभी अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी दिवाली मना सकें. मैं, सभी सफाई कर्मियों और उनके परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं.
एक दिन पहले एमसीडी की मेयर शैली ओबेरॉय ने दिवाली से पहले दिल्ली सरकार की ओर से एमसीडी कर्मियों के लिए 60.51 करोड़ रुपये के बोनस का ऐलान किया था. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि ‘ग्रुप सी’ के सभी कर्मचारियों और ‘ग्रुप बी’ के सभी गैर-राजपत्रित कर्मचारियों को बोनस मिलेगा. जिन्होंने छह महीने की न्यूनतम योग्यता सेवा पूरी कर ली है. बोनस के रूप में कर्मचारी आनुपातिक आधार पर 6,908 रुपये मिलेगा.
उन्होंने ये भी कहा कि पिछले तीन वित्तीय वर्षों में कम से कम 240 दिन तक काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को 1,108 रुपये बोनस मिलेगा.
‘आयुष्मान योजना केंद्र का सबसे बड़ा घोटाला’, प्रियंका कक्कड़ का PM पर बड़ा आरोप