News

Arvind Kejriwal is an expert in changing colours Shazia Ilmi’s allegation on former Delhi CM


Shazia Ilmi Targeted Arvind Kejriwal: दिल्ली में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनावों को लेकर देश की राजधानी में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. बीजेपी लगातार दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता शाजिया इल्मी ने भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. 

भाजपा की नेता शाजिया इल्मी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल रंग बदलने में माहिर हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अपना कोई भी वादा पूरा नहीं करते हैं. 

शाजिया इल्मी ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला 

अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने जेल से रहकर एक मुख्यमंत्री बनकर सरकार को चलाया है. जेल में रहकर उन्होंने पद को नहीं छोड़ा, बल्कि जेल से बाहर आते ही उन्होंने अपने पद को छोड़ दिया. वो अपना कोई भी वादा पूरा नहीं करते हैं. झोपड़ी में रहने वाले लोगों को अभी तक स्थाई निवास नहीं  गया है. मुख्यमंत्री आवास पर महिला सांसद की पिटाई तक हुई है. 

उन्होंने आगे कहा कि हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं. 2024 का साल हमारे लिए सुखद रहा है. 2024 में राम मंदिर का निर्माण हुआ. देश में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी. 

वीरेंद्र सचदेवा ने साधा निशाना

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए उन्हें नए साल पर झूठ न बोलने और लोगों को बेवकूफ न बनाने का संकल्प लेने की सलाह दी.वीरेंद्र सचदेवा नए साल के पहले दिन हौज खास स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में पहुंचे थे.

यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, नव वर्ष का आगाज हुआ है. नए साल की शुरुआत में हम लोग संकल्प भी लेते हैं. मैंने आज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है. 10 साल के भीतर उन्होंने सिर्फ जनता से झूठ बोला है. मैं समझता हूं कि नववर्ष के दिन वह संकल्प लेंगे और झूठा बोलना बंद करेंगे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *