Arvind Kejriwal Holds Meeting With Party Leader Regarding Haryana Assembly Elections
Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. यह बैठक सीएम केजरीवाल के दिल्ली स्थित आवास पर हुई. आप की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि इस दौरान हरियाणा के पदाधिकारियों ने सीएम केजरीवाल को कार्यकर्ताओं के संघर्ष से अवगत कराया. साथ ही जनता से जो फीडबैक लिया गया, वह भी शेयर किया गया है.
इन पदाधिकारियों ने की सीएम केजरीवाल से मुलाकात
बैठक में आप के राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक, प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता, प्रचार समिति के चेयरमैन अशोक तंवर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा और उपाध्या चित्रा सरवारा मौजूद रहीं. बताया जा रहा है कि इस बैठक में आप की हरियाणा इकाई के सचिव स्तर के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. संगठन विस्तार और आगामी चुनाव के लिए कैम्पेन तेज करने को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान यह तय हुआ कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी ‘परिवार जोड़ो’ अभियान चलाएगी.
आप का दावा, समस्याओं का हल करने वाली सरकार देंगे
उधर, आप के आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया है, इसमें लिखा गया है, ”आज आप हरियाणा के पदाधिकारियों ने देश के सबसे लोकप्रिय नेता
अरविंद केजरीवाल जी से मुलाक़ात की और उन्हें हरियाणा में कार्यकर्ताओं के संघर्ष और जमीनी स्तर पर जनता के फीडबैक से अवगत कराया. परिवर्तन और काम की राजनीति के पुरोधा से मिलकर हरियाणा नेतृत्व में नई ऊर्जा का संचार हुआ. आम आदमी की समस्याओं का हल कर देने वाली सरकार देंगे , हरियाणा को इस बार.”
सीएम मान संग आप संयोजक ने की थी जनसभा
बता दें कि हरियाणा में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं. बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी के नेता और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ हरियाणा का दौरा कर रहे हैं. यहां उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया था. हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं. फिलहाल यहां बीजेपी की सरकार है. 90 में से 40 सीट बीजेपी के पास है, कांग्रेस के पास 31, आईएनएलडी के पास एक, एचएएलपी के पास एक, जेएनएजेपी के पास 10 सीट है और साथ ही 7 निर्दलीय सीटें हैं.
य़े भी पढ़ें- Haryana Politics: हरियाणा को अभी तक क्यों नहीं मिली महिला सीएम? कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने बताई ये वजह