Fashion

arvind kejriwal hold road show in support of kanhaiya kumar targets manoj tiwari | कन्हैया कुमार के लिए CM अरविंद केजरीवाल ने किया चुनाव प्रचार, बोले


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के लिए एक चुनावी रोड शो को संबोधित किया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों से उन्होंने कहा ‘क्या सीन है’, इस पर लोगों ने तालियां बजाईं. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार को जीताना है और ‘रिंकिया के पापा’ को हराना है

सीएम केजरीवाल ने कहा, “जेल में मैंने आपको बहुत मिस किया. बहुत याद आई आप लोगों की…आई लव यू. एक चमत्कार हुआ और मैं आप लोगों के बीच में हूं. प्रधानमंत्री जी ने तो मुझे जेल में भेज दिया था. एक दिन मैं जेल के सेल में बैठकर टीवी देख रहा था. वहां हर सेल में टीवी होती है. मैंने टीवी में देखा अचनाक सुप्रीम कोर्ट ने बेल दे दी. चमत्कार हो गया. मेरे ऊपर बजरंगबली का बहुत आशीर्वाद है. बजरंगबली का मैं भक्त हूं.”

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “मैं सोच रहा था. मुझे प्रधानमंत्री ने जेल क्यों भेजा…वो दिल्ली के काम रोकना चाहते हैं. मेरा क्या कसूर है. मेरा कसूर है कि मैंने आपके बच्चों के लिए सरकारी स्कूल अच्छे कर दिए. आपके बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम कर दिया. मोदी जी ये स्कूल बंद करना चाहते हैं.”

सीएम केजरीवाल ने ये भी कहा, “मैंने पांच सौ स्कूल बनाए. आप (प्रधानमंत्री) देश में 50 हजार स्कूल बनवाओ तब तो आपका बड़प्पन है. आप केजरीवाल को गिरफ्तार करके स्कूल बंद करना चाहते हो ये गलत बात है. मेरा कसूर है कि मैंने आप लोगों के लिए पूरी दिल्ली में जगह-जगह मोहल्ला क्लिनिक खोल दिए. उसमें दवाइयां फ्री कर दी, इलाज फ्री कर दिया. आप पूरे देश में बनवाओ.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि जितनी भी मां-बहनें हैं उनके लिए बता दूं कि बहुत जल्दी आपके हजार-हजार रुपये का महीना शुरू करूंगा. उन्होंने कहा, “जब तक केजरीवाल जिंदा है आपके हजार रुपये मिलेंगे.”

Raghav Chadha: आप सांसद राघव चड्ढा की चुनावी सभा, बोले- ‘दिलचस्प है चुनाव, राहुल गांधी…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *