arvind kejriwal flagged off event of 91st traind under cm teerth yatra yojana
Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत 91वें ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. सीएम केजरीवाल ने इस दौरान श्रवण कुमार (Shravan Kumar) का जिक्र करते हुए कहा कि जैसे उन्होंने अपने माता-पिता को तीर्थ यात्रा कराई थी वैसे ही मैंने अपने माता-पिता को यात्रा कराई. सीएम केजरीवाल ने कहा, ” 10-15 दिन पहले मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि मैं अपनी पत्नी और माता-पिता के साथ अयोध्या गया और रामलला का आशीर्वाद लिया, मेरे साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान उनकी पत्नी और माता-पिता थे. मेरा एक परिवार है जिसमें मेरे माता-पिता और मेरे बच्चे हैं दूसरा बड़ा परिवार दिल्ली के दो करोड़ लोग हैं.”
सीएम केजरीवाल ने कहा, ”मैं छोटा आदमी हुआ करता था जिसे आपने दिल्ली का सीएम बना दिया. मैं आपको परिवार से भी ज्यादा मानता हूं. जैसे श्रवण कुमार ने अपने माता-पिता को तीर्थयात्रा कराई थी. मैं अपने माता-पिता के दर्शन कराए. ऐसे ही एक बेटा होने के नेता मेरी जिम्मेदारी है कि मैं आप लोगों को खुश रखूं और ख्याल रखूं और आपको तकलीफ न होने दूं. आपको तीर्थयात्रा कराकर लाउं.”
VIDEO | Here’s what Delhi CM Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) said while addressing the flagging off event of 91st train under the ‘Mukhyamantri Teerth Yatra Yojana’ to Dwarkadhish Temple.
“I have two families; one where I have my parents, wife and children, and my bigger… pic.twitter.com/6POowsXelb
— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2024
सबसे अधिक महिलाएं कर रहीं यात्रा – केजरीवाल
दिल्ली के सीएम ने कहा, ”आप लोगों में से कुछ लोग ऐसे होंगे जिन्होंने तीर्थ यात्रा पहले की होगी. लेकिन ऐसे कई लोग हैं जिनको किसी कारणवश संसाधन की कमी और पारिवारिक जिम्मेदारी के कारण तीर्थ यात्रा जाने का मौका नहीं मिला. जो पहली बार जा रहे हैं. यात्रियों में 70 से 80 प्रतिशत महिलाएं ही होती हैं. उसका एक बड़ा कारण है कि पुरुष तो कामधंधे में घूम लेते हैं लेकिन महिलाएं सुबह से लेकर शाम तक काम में लगी रहती हैं. एक मौका मिला है जब वो तीर्थयात्रा पर जा सकती हैं.” सीएम केजरीवाल ने कहा कि तीर्थ यात्रा योजना में सबसे ज्यादा मांग द्वारकाधीश, पुरी और रामेश्वरम की रहती है.
ये भी पढ़ें- Watch: दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, सामने आया वीडियो