Fashion

Arvind Kejriwal EVM AAP Delhi Election 2025 targets BJP Polling booth


Delhi Assembly Polls 2025: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव में गड़बड़ी करने की बीजेपी की हर साजिश से निपटने के लिए कमर कस लिया है. उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की कि बीजेपी के ईवीएम के खेल को हराने के लिए आम आदमी पार्टी को जमकर वोट करें. उन्होंने कहा कि सूत्रों से पता चला है कि ये लोग मशीनों में 10 फीसद वोट की गड़बड़ी कर सकते हैं. इसलिए झाड़ू को इतना वोट दें कि आम आदमी पार्टी को 10 फीसद से ज्यादा की लीड मिल जाए. 

‘मैं जहां भी जा रहा हूं लोग एक ही बात कहते हैं कि…’

 अरविंद केजरीवाल ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “मैं जहां भी जा रहा हूं, लोग मुझसे एक ही बात कह रहे हैं कि हम वोट तो आपको देते हैं, लेकिन पता नहीं जाता कहां है. चुनाव की मशीनों को संभाल लेना. ये मशीनें बहुत गड़बड़ हैं. इन लोगों ने इन मशीनों में बहुत गड़बड़ कर रखी है. मैं दिल्ली की जनता को कहना चाहता हूं कि सूत्रों से पता चला है कि ये मशीनों से 10 फीसदी वोट की गड़बड़ी कर सकते हैं. आप इतना जमकर वोट देना, एक-एक वोट झाड़ू को देने के लिए निकलना चाहिए ताकि अगर हमारी 15 फीसदी की लीड हो गई तो 5 फीसदी से जीत जाएंगे. हर जगह 10 फीसदी से ऊपर की लीड दे देना. इतना जमकर वोट डालना कि हम इनकी मशीनों के ऊपर जीत जाएं. मशीनों से पार पाने का यही एक तरीका है कि आप खूब जमकर वोट डालो.”

 

पूर्व सीएम ने कहा कि हमने एहतियात के तौर एक वेबसाइट बनाई है. महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव से जो सीख मिली है, हमने उससे यह तय किया है कि हम 5 फरवरी की रात को इस वेबसाइट के ऊपर हर पोलिंग बूथ की 6 जानकारी डाल देंगे, ताकि मशीनों से छेड़छाड़ नहीं की जा सके. 

क्या क्या जानकारी वेबसाइट पर देंगे?

  • उस पोलिंग बूथ का नाम और नंबर क्या है?
  • उस पोलिंग बूथ का पीठासीन अधिकारी कौन है?
  • कंट्रोल यूनिट का आईडी क्या है?
  • उस बूथ पर रात तक कुल कितने वोट पड़े? इससे यह पता चल जाएगा कि अगर 800 वोट पड़े तो गिनती 800 ही वोट की होगी. क्योंकि हम मशीन में जानकारी डाल देंगे कि मशीन में कितने वोट पड़े. कई जगह आरोप लगता है कि वोट 600 पड़े, लेकिन गिनती 800 वोट की हो गई तो वो नहीं हो पाएगा.
  • जो मशीन शाम तक काम कर रही थी, उसमें आखिर में कितनी बैटरी रह गई? बैट्री चार्ज कितनी फीसद है, क्योंकि बैट्री बदली गई तो पता चल जाएगा कि जब ईवीएम लेकर गए तो कितनी बैट्री है और अब कितनी है?
  • पार्टी पोलिंग एजेंट का क्या नाम है?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये 6 चीजें हम मतदान के दिन ही रात में अपनी वेबसाइट पर डाल देंगे. अगर इन्होंने काउंटिग वाले दिन गड़बड़ की तो हम मिलान कर सकते हैं. हमें सबको मिलकर सुनिश्चित करना है कि ये जो गड़बड़ी करते हैं, उसे हम सब मिलकर दिल्ली चुनाव में रोक सकें. उन्होंने कहा कि एक-एक वोट पड़ना चाहिए. अगर हमें इन्हें ईवीएम के खेल में हराना है तो एक-एक वोट झाड़ू को पड़ना चाहिए.

प्रचार का आखिरी दिन, 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को नतीजे

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज (3 फरवरी) को आखिरी दिन है. दिल्ली में विधानसभा की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होनी है. नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. 

मनीष सिसोदिया ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन BJP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘अरविंद केजरीवाल की…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *