Arvind Kejriwal ED Custody in Delhi Liquor Policy Case Rouse Avenue Court Hearing Matter on Thursday
Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ई़डी हिरासत गुरुवार (28 मार्च, 2024) को खत्म हो रही है. इस बीच एबीपी न्यूज को सूत्रों ने बताया कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से ईडी केजरीवाल की रिमांड की मांग कर सकती है.
वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बुधवार (27 मार्च, 2024) को दावा किया कि उनके पति (केजरीवाल) कोर्ट में बड़ा खुलासा करेंगे. उन्होंने कहा कि AAP नेताओं पर कई छापों के बावजूद ईडी ने दो साल में कोई पैसा बरामद नहीं किया. हमारे अपने घर से केवल 73 हजार रुपये बरामद हुए.
दरअसल, केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. बाद में कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था। केजरीवाल ने होई कोर्ट में इसे इस आधार पर तत्काल रिहा करने का अनुरोध किया था कि उनकी गिरफ्तारी सही नहीं है.
दिल्ली हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत
केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से बुधवार को राहत नहीं मिली. हाईकोर्ट ने गिरफ्तार किये गये केजरीवाल को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि इस मामले ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया है जिनपर ईडी से उसका रुख जाने बिना सरसरी तौर पर फैसला नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा केजरीवाल को सीएम पद से हटाए जाने वाली याचिका पर भी आज ही सुनवाई होगी.
अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने याचिका पर भी होगी सुनवाई
अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग वाली जनहित याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में सुरजीत सिंह यादव ने दाखिल की है, जो खुद को किसान और सामाजिक कार्यकर्ता बताते हैं. उनका कहना है कि वित्तीय घोटाले के आरोपी मुख्यमंत्री को सार्वजनिक पद पर बने रहने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए. वैसे दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP की नेता आतिशी कह चुकी हैं कि सीएम केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे.