News

Arvind Kejriwal Bail: अरविंद केजरीवाल को मिलेगी बेल? सॉलिसिटर जनरल का दावा- कोर्ट को गुमराह कर रहे दिल्ली CM, छिपा रहे फैक्ट


Arvind Kejriwal Bail Plea: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत की मांग पर राऊज एवेन्यू कोर्ट में शनिवार (1 जून 2024) को सुनवाई शुरू हुई. अरविंद केजरीवाल ने खराब सेहत और मेडिकल टेस्ट का हवाला देते हुए 7 दिनों की अंतरिम जमानत और मांगी है. 

केजरीवाल के वकील एन. हरिहरन कोर्ट में मौजूद रहे. वहीं सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े रहे. SG तुषार मेहता ने अरविंद केजरीवाल की अर्जी का विरोध करते हुए कहा, कल अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वो 2 जून को 3 बजे सरेंडर कर रहे हैं. ये कानूनी प्रकिया का दुरुपयोग है. हम इस पर आपत्ति दर्ज करवाते हैं.

तुषार मेहता ने कहा- कोर्ट को गुमराह कर रहे केजरीवाल

तुषार मेहता ने सुनवाई के दौरान कहा कि अरविंद केजरीवाल का ये बयान कोर्ट को गुमराह कर रहा है. केजरीवाल के वकील हरिहरन ने कहा कि उन्हें इस बयान की जानकारी नही है. तुषार मेहता ने इस पर कहा कि केजरीवाल कोर्ट को मिसलिड कर रहे हैं और कोर्ट के समक्ष तथ्य छुपा रहे हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *