Arvind Kejriwal Arrest Live Updates ED In Liquor Policy Case Supreme Court Hearing Today – Arvind Kejriwal Arrest Live Updates: शराब नीति मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी, जमानत पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Arrest) को कथित शराब नीति घोटाले (Delhi Liquor Policy Case) में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार शाम को गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी के बाद हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया. आज एक बार फिर से आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन कर रहे है. विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के आईटीओ और आम आदमी पार्टी दफ्तर और बीजेपी दफ्तर के बाहर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. दिल्ली पुलिस ने बीजेपी मुख्यालय की ओर जाने वाले मार्गों पर शुक्रवार को सुबह भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया है और कई अवरोधक लगाए हैं, जहां आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर सकते हैं.केजरीवाल की गिरफ्तारी की विपक्षी नेताओं ने भी कड़ी निंदा की है. गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court Hearing) का दरवाजा खटखटाया है.22 मार्च, शुक्रवार को आज इस मामले में सप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है.
Here are the LIVE updates on Arvind Kejriwal’s Arrest:
केजरीवाल के घर से ED के अधिकारियों को दो सीनियर ईडी अधिकारियों की डेढ़ सौ पन्नों की डिटेल मिली है. दिल्ली सीएम पर जासूसी का मामला भी दर्ज हो सकता है-सूत्र
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच आज सुनवाई करेगी. केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने भारत के सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए पेश किया.
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल के परिवार को हाउस अरेस्ट किया गया है.
Arvind Kejriwal News: ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की कैविएट अर्जी
केजरीवाल मामले में ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की है. कैविएट अर्जी में ईडी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट कोई आदेश देने से पहले उनका पक्ष भी सुने.
अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “…वे कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे. यह दिल्ली के लोगों, कानून और लोकतंत्र का अपमान है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक राजनीतिक दल जो कांग्रेस के भ्रष्टाचार के बारे में बात करता था और सोनिया गांधी की गिरफ्तारी की मांग करते थे, उनको 9 बार समन भेजा गया लेकिन वो एक बार भी पेश होने नहीं गए. उनकी कौन-सी मजबूरी थी कि जांच से दूर रहना पड़ा, ये इनका चेहरा दिखाता है.”
#WATCH चेन्नई: ईडी द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “…वे कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे। यह दिल्ली के लोगों, कानून और लोकतंत्र का अपमान है… यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक राजनीतिक दल जो कांग्रेस के… pic.twitter.com/TTNE2dX7Jq
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए एंटरी रॉयट वैपन और वाटर कैनन को तैनात किया गया है.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे आतिशी और सौरभ भारद्धाज समेत कई AAP नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
#WATCH दिल्ली में आईटीओ पर आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने दिल्ली मंत्री आतिशी को हिरासत में ले लिया।
आम आदमी पार्टी एक्साइज पॉलिसी मामले में सीएम केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। pic.twitter.com/bTIm6ieyNG
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
बीजेपी मुख्यालय के बाहर बैरिकेडिंग
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बीजेपी मुख्यालय की ओर जाने वाले मार्गों पर शुक्रवार को सुबह भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया है और कई अवरोधक लगाए हैं.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक सीएम के रूप में वह जेल जा रहे हैं. पद का इतना लालच अरविंद केजरीवाल को शोभा नहीं देता, उन्हें सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.”
#WATCH दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “..यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक सीएम के रूप में वह जेल जा रहे हैं। पद का इतना लालच अरविंद केजरीवाल को शोभा नहीं देता। उन्हें सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।” pic.twitter.com/suE4gsb75L
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है.
#WATCH दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल की ईडी गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/C1apAetk5Z
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का मामला स्पेशल बेंच के पास भेजा है.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ” जो हुआ है वह लोकतंत्र की भावना का उल्लंघन है. चुनाव पर भौतिक प्रभाव डालने वाली किसी भी चीज़ के खिलाफ अदालत को तत्काल कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है. यह मूल रूप से प्रत्येक भारतीय नागरिक के राजनीतिक अधिकारों का उल्लंघन है.सुबह 11 बजे, राजभवन तक मार्च होगा.”
#WATCH दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ” … जो हुआ है वह लोकतंत्र की भावना का उल्लंघन है… चुनाव पर भौतिक प्रभाव डालने वाली किसी भी चीज़ के खिलाफ अदालत को तत्काल कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है… यह मूल रूप से प्रत्येक भारतीय… pic.twitter.com/PocQylINO0
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, “ये तो होना ही था, जब शुरुआत हुई थी तभी हमने कहा था अभी फिल्म बाकी है, ये फिल्म सामने आ गई है. जो भी चुनाव लड़ना चाहता है और वह एक दल का नेतृत्व भी संभालता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है.
#WATCH दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, “ये तो होना ही था, जब शुरुआत हुई थी तभी हमने कहा था अभी फिल्म बाकी है। ये फिल्म सामने आ गई है। जो भी चुनाव लड़ना चाहता है और वह एक दल का नेतृत्व भी संभालता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता… pic.twitter.com/T7BNIoZUzJ
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी के बाद अपनी पूरी रात ईडी के लॉकअप में बितानी पड़ी. ईडी लॉकअप में अरविंद केजरीवाल रातभर ठीक से नहीं सो सके और वह सुबह भी जल्दी जाग गए. जिसके बाद उनको सुबह ब्रेकफास्ट और रूटीन दवाएं दी गईं.
जेल से सरकार चलाना आसान नहीं-पूर्व लॉ ऑफिसर, तिहाड़ जेल
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद तिहाड़ जेल के पूर्व लॉ ऑफिसर ने कहा कि जेल से सरकार चलाना आसान नहीं है. जेल मैनुअल के मुताबिक, हफ़्ते में दो बार ही घर वालों या दोस्तों से या किसी और से मिला जा सकता है. तो उससे सरकार नहीं चलेगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा, “जिस व्यक्ति ने दिल्ली के लाखों बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा दी, लाखों परिवारों को मुफ्त बिजली दी, घर-घर तक पानी पहुंचाया और माताओं-बहनों के लिए मुफ्त में बस यात्रा की व्यवस्था की, उन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है. अरविंद केजरीवाल एक शख्स का नाम नहीं है बल्कि एक विचार का नाम है और विचारधारा का नाम है आप उनके शरीर को गिरफ्तार कर सकते हैं लेकिन उनके विचारों को नहीं. एक केजरीवाल गिरफ्तार होगा तो लाखों केजरीवाल खड़े होंगे.”
#WATCH यूनाइटेड किंगडम: एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के बाद AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा, “जिस व्यक्ति ने दिल्ली के लाखों बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा दी, लाखों परिवारों को मुफ्त बिजली दी, घर-घर तक पानी पहुंचाया और… pic.twitter.com/6cpUBB1jhu
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
पंजाब के मुख्यमंत्री और आप नेता भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लोगे पर उनकी सोच को कैसे कैद करोगे. अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं एक सोच है और हम अपने नेता के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं.”
पंजाब के मुख्यमंत्री और आप नेता भगवंत मान ने ट्वीट किया, “अरविंद केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लोगे पर उनकी सोच को कैसे कैद करोगे… अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं एक सोच है और हम अपने नेता के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं…” pic.twitter.com/U4YBua1ExM
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार रात एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने और ईडी मुख्यालय लाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग की गई है.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को कल रात एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने और ईडी मुख्यालय लाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग की गई है।। pic.twitter.com/MGvXrQkmJT
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा, “ये गिरफ्तारी सुनिश्चित थी. 6 साल का दिल्ली का संघर्ष अब न्याय की ओर जा रहा है, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल तीनों की राजनीति का अंत तिहाड़ जेल में ही होना था.”
#WATCH दिल्ली: एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के बाद कपिल मिश्रा (उपाध्यक्ष भाजपा दिल्ली) ने कहा, “ये गिरफ्तारी सुनिश्चित थी।…6 साल का दिल्ली का संघर्ष अब न्याय की ओर जा रहा है, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और… pic.twitter.com/8GNMHgeQEM
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा, “ये गिरफ्तारी सुनिश्चित थी. 6 साल का दिल्ली का संघर्ष अब न्याय की ओर जा रहा है, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल तीनों की राजनीति का अंत तिहाड़ जेल में ही होना था.”
#WATCH दिल्ली: एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के बाद कपिल मिश्रा (उपाध्यक्ष भाजपा दिल्ली) ने कहा, “ये गिरफ्तारी सुनिश्चित थी।…6 साल का दिल्ली का संघर्ष अब न्याय की ओर जा रहा है, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और… pic.twitter.com/8GNMHgeQEM
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
दिल्ली के सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मेडिकल जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम ईडी ऑफिस पहुंची.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मेडिकल जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम ईडी कार्यालय पहुंची। pic.twitter.com/t6KE1zmJjM
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
दिल्ली पुलिस की सलाह पर, आईटीओ मेट्रो स्टेशन आज यानी 22 मार्च 2024 को सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बंद रहेगा: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन
दिल्ली पुलिस की सलाह पर, आईटीओ मेट्रो स्टेशन आज यानी 22 मार्च 2024 को सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बंद रहेगा: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन pic.twitter.com/b6zl6N46cZ
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों ने कहा कि ईडी शुक्रवार को एक अदालत में मुख्यमंत्री को पेश करेगी और पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में देने का अनुरोध करेगी.
ईडी ने कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले के संबंध में गिरफ्तार किया, जिसके बाद आईटीओ पर बैरिकेडिंग की गई है.
#WATCH दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले के संबंध में गिरफ्तार किया। जिसके बाद आईटीओ पर बैरिकेडिंग की गई है। pic.twitter.com/94OrUZBF8G
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट किया, “भारत अघोषित आपातकाल के अधीन है. हमारा लोकतंत्र आज गंभीर रूप से खतरे में है. अरविंद केजरीवाल लोकतांत्रिक रूप से चुने गए दूसरे विपक्षी मुख्यमंत्री हैं जिन्हें आगामी चुनावों से पहले गिरफ्तार किया गया है. यह कायरतापूर्ण कृत्य है और सबसे मजबूत विपक्षी आवाज को चुप कराने की एक घृणित साजिश है.”
AAP सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट किया, “भारत अघोषित आपातकाल के अधीन है। हमारा लोकतंत्र आज गंभीर रूप से खतरे में है। अरविंद केजरीवाल लोकतांत्रिक रूप से चुने गए दूसरे विपक्षी मुख्यमंत्री हैं जिन्हें आगामी चुनावों से पहले गिरफ्तार किया गया है। हम किस ओर बढ़ रहे हैं? भारत ने ऐसा पहले… pic.twitter.com/kW0ypfbSQ3
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल के मामले में अंतत: वही हुआ जो अपराध और भ्रष्टाचार के मामले में होता है. जो जनता का खजाना लूटेगा उसका ऐसा ही हश्र होना चाहिए. “
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा उत्पाद शुल्क नीति मामले में गिरफ्तार करने पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल के मामले में अंतत: वही हुआ जो अपराध और भ्रष्टाचार के मामले में होता है… भ्रम का जाल फैलाकर… pic.twitter.com/4wwAGo9MV9
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने कहा, “…कौन सोच सकता है कि वो व्यक्ति, जिसने अन्ना हजारे आंदोलन में इतनी बड़ी भूमिका निभाई… वो आज तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद शराब घोटाले के लिए इतने संगीन आरोपों के लिए पकड़े जाएंगे. “
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा उत्पाद शुल्क नीति मामले में गिरफ्तार करने पर भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने कहा, “…कौन सोच सकता है कि वो व्यक्ति जिसने अन्ना हजारे आंदोलन में इतनी बड़ी भूमिका निभाई… वो आज तीसरी बार मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/ym2GHY40eR
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
ED के लॉकअप में बीती केजरीवाल की रात
शराब नीति घोटाला मामले में गुरुवार को गिरफ्तारी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल को रात भर ईडी के लॉकअप में हना पड़ा. आज उनका मेडिकल कराया जाएगा.
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, “…देश स्तब्ध है कि अदालत में मामला विचाराधीन होने के बावजूद आनन-फानन में दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया. आज देश में इस बात का ऐलान हुआ है कि अगर बीजेपी और उसकी सरकार के ख़िलाफ़ कोई बोलने की जुर्रत करेगा तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
#WATCH दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, “…देश स्तब्ध है कि अदालत में मामला विचाराधीन होने के बावजूद आनन-फानन में… दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया… आज देश में इस बात का ऐलान हुआ है कि अगर भाजपा और उसकी सरकार के ख़िलाफ़ कोई बोलने… pic.twitter.com/i8KpQcNBdL
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी ने कहा, “हमने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ अर्जी लगाई है. सुप्रीम कोर्ट में इसका जिक्र किया जाएगा. हम उम्मीद करते हैं कि इस देश का सुप्रीम कोर्ट इस देश के लोकतंत्र की रक्षा करेगा.”
#WATCH दिल्ली: AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी ने कहा, “हमने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ अर्जी लगाई है। कल सुबह सुप्रीम कोर्ट में इसका जिक्र किया जाएगा। हम उम्मीद करते हैं कि इस देश का सुप्रीम कोर्ट इस देश के… pic.twitter.com/7A7cHkZzjv
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
AAP हेडक्वार्टर तक जाने वाली सड़क बंद
आम आदमी पार्टी मुख्यालय की तरफ जाने वाली सड़क और पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग ITO से ही बंद कर दिया गया है. इस रास्ते पर वाहनों का प्रवेश वर्जित है.
केटीआर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई बीजेपी के हाथों के साधन बन गए हैं. राजनीतिक विरोधियों को बेवजह निशाना बनाया जाता है, इसका मकसद सिर्फ राजनीतिक प्रतिशोध लेना है.
Strongly condemn the unlawful arrest of Delhi CM #ArvindKejriwal Ji
The ED and the CBI have become the chief instruments of repression in the hands of BJP. Political opponents are targeted on unsubstantiated grounds & political vendetta is their sole purpose
– KTR (@KTRBRS) March 21, 2024
आज अरविंद केजरीवाल के घर जाएंगे राहुल गांधी
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिलने जाएंगे. कांग्रेस नेता ने रात को अरविंद केजरीवाल के परिवार से फोन पर बात भी की है.
गोपाल राय ने कहा, ”सुबह 10 बजे हम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.” उन्होंने कहा कि जो भी तानाशाही के खिलाफ है, वे सब इसमें शामिल हो सकते है.
सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता आज सुबह 10 बजे से विरोध-प्रदर्शन करेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा गिरफ्तार करने पर पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, “…ये तो स्वाभाविक था कि इसके(शराब घोटाले) तार अंत में अरविंद केजरीवाल तक ही पहुंचेंगे. क्योंकि इससे पहले दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जेल गए थे… “
#WATCH दक्षिण दिनाजपुर: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा उत्पाद शुल्क नीति मामले में गिरफ्तार करने पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, “…ये तो स्वाभाविक था कि इसके(शराब घोटाले) तार अंत में अरविंद केजरीवाल तक ही… pic.twitter.com/MROlMdt1cW
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी के 9 समन के बाद भी पेश न होने पर सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है.
आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद भी अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मिख्यमंत्री बने रहेंगे.
केजरीवाल जेल से निभाएंगे कर्तव्य-AAP
आम आदमी पार्टी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल जेल से अपने कर्तव्यों का पालन करना जारी रखेंगे. वहीं कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि इससे संवैधानिक संकट पैदा हो सकता है.
केजरीवाल की जमानत याचिका पर SC में हो सकती है सुनवाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर सकता है.
प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाले में गुरुवार शाम को गिरफ्तार कर लिया.