Arvind Kejriwal AAP convenor participated in Dussehra festival Dussehra 2024
Dussehra 2024: आम आदमी पार्टी के संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चिराग दिल्ली में आयोजित रामलीला एवं दशहरा उत्सव में शामिल हुए. कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल ने कहा कि राम राज्य की अवधारणा से प्रेरणा लेते हुए हम दिल्ली में अपनी सरकार चलाने की कोशिश करते हैं. दिल्ली में हर बच्चे को चाहे वह अमीर हो या गरीब अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए. हर व्यक्ति को चाहे वह अमीर हो या गरीब अच्छा इलाज मिलना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि पहले लंबे समय तक बिजली कटौती होती थी, अब 24 घंटे मुफ्त बिजली दी जा रही है. आज इस अवसर पर मैं यहां मौजूद सभी राम भक्तों को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “…राम राज्य की अवधारणा से प्रेरणा लेते हुए हम दिल्ली में अपनी सरकार चलाने की कोशिश करते हैं। दिल्ली में हर बच्चे को चाहे वह अमीर हो या गरीब अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। हर व्यक्ति को चाहे… pic.twitter.com/lTZhDUEqWS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
[/tw]
‘भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत’
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है. रामायण और रामचरितमानस हिंदू समाज और हमारे देश का अभिन्न अंग हैं. जब मैं बच्चा था, तो अपने माता-पिता के साथ रामलीला कार्यक्रमों में जाता था. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे अपने बच्चों को रामलीला कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए लाएं क्योंकि यह हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
इससे पहले AAP संयोजक केजरीवाल शुक्रवार को मयूर विहार में आयोजित रामलीला में भी शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों की सेवा करने के लिए राम राज्य के सिद्धांतों पर चल रही है. उनकी सरकार हमेशा लोगों की जरूरतों को पूरा करने पर जोर देती आई है. इसकी झलक दिल्ली सरकार के बजट में भी दिखाई देती है. बजट में सबसे ज्यादा जोर शिक्षा, स्वास्थ, बिजली, पेयजल, सार्वजनिक परिवहन और लोगों की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने पर ज्यादा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि देश में कोई भी बच्चा पैसे की कमी के कारण अशिक्षित नहीं रहना चाहिए. न ही पैसे की कमी के कारण स्वास्थ्य सेवा से वंचित किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में PM मोदी के अलावा ये VVIP करेंगे रावण का दहन, बॉलीवुड सितारें भी होंगे शामिल