News

Arunachal Repoll: 74 Percent Voting In Four Assembly Constituencies – अरुणाचल पुनर्मतदान : चार विधानसभा क्षेत्रों में 74 प्रतिशत मतदान



आठ मतदान केंद्रों पर पंजीकृत मतदाताओं की कुल संख्या 4,469 थी, जहां मतदान सुबह छह बजे शुरू हुआ और अपराह्न दो बजे समाप्त हुआ. अधिकारी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को एकसाथ कराए गए लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान आठ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी और हिंसा होने की जानकारी सामने आयी थी.

निर्वाचन आयोग ने बामेंग विधानसभा क्षेत्र में सारियो, कुरुंग कुमे में नयापिन विधानसभा सीट के तहत आने वाला लोंग्ते लोथ, सियांग में रुमगोंग सीट के अंतर्गत आने वाले बोग्ने और मोलोम मतदान केंद्र का आदेश दिया था. इसी तरह आयोग ने अपर सुबनसिरी जिले में नाचो निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले डिंगसर, बोगिया सियुम, जिम्बरी मतदान केंद्र पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया था.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार सैन ने बताया कि आठ मतदान केंद्रों पर सुबह छह बजे पुनर्मतदान शुरू हुआ और यह दोपहर दो बजे समाप्त होगा. उन्होंने बताया कि यदि मतदान समय पर पूरा नहीं हुआ तो सभी पात्र मतदाताओं को पर्ची जारी करने के बाद मतदान करने की अनुमति दी जाएगी. यहां पुनर्मतदान कराने के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गए हैं. मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) चुखु आपा के साथ चार पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को सुबनसिरी जिले के दापोरिजो में तैनात किया गया है.

सैन ने बताया कि जिले के चार मतदान केंद्रों पर प्रत्येक एसपी को मतदान केंद्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है. निचले सुबनसिरी जिला के निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) विवेक एचपी भी दापोरिजो में मौजूद थे. पूर्वी सियांग के एसपी सचिन सिंघल, पश्चिमी सियांग के उपायुक्त हेज मामू और एसपी अभिमन्यु पोसवाल रुमगोंग में दो मतदान केंद्रों के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ”इन आठ मतदान केंद्रों पर कई सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और इस बार अगर ऐसा कुछ होता है या कोई गैरकानूनी तरीके से ईवीएम छीनने या छूने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.” इस पूर्वोत्तर राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के 50 विधायकों को चुनने के लिए 19 अप्रैल को कुल 8,92,694 मतदाताओं में से 82.71 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले ही दस विधानसभा सीट निर्विरोध जीत चुकी है.

राज्य में लोकसभा चुनाव में 77.51 प्रतिशत मतदान हुआ. विधानसभा चुनाव की मतगणना दो जून को होगी, जबकि लोकसभा चुनाव के लिए पड़े मतों की गिनती चार जून को होगी.

ये भी पढ़ें : तिहाड़ जेल प्रशासन ने केजरीवाल से आतिशी की मुलाकात आखिरी वक्त में रद्द की : संजय सिंह

ये भी पढ़ें : इस आम चुनाव में बदलाव की ‘खामोश लहर’ चल रही है : सचिन पायलट ने किया बड़ा दावा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *