Arunachal Pradesh Car Accident Five Family Member Killed One Child Survived
Arunachal Pradesh Car Accident: अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले (Subansiri district) में मंगलवार (27 फरवरी, 2024) को एक कार के खाई में गिर जाने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि दापोरिजो शहर के पास बोपी गोदक सर्कल में हुई दुर्घटना में एक बच्चा घायल हुआ है. पुलिस के अनुसार, कार के चालक की पहचान जरकी पाक्सोक के रूप में हुई है जो सड़क से फिसल गई और गहरी खाई में गिर गई.
पुलिस ने क्या कहा?
कार एक मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस के साथ चल रही थी जिसे इलाज के लिए नाहरलागुन में टोमो रीबा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज में स्थानांतरित किया गया था.
पुलिस ने बताया कि चालक के अलावा दुर्घटना में मारे गए अन्य लोगों की पहचान टेटोर पाकमेन (Tator Pakmen), लिन्या युडिक (Linya Yudik), ताजुम नुक (Tajum Nuk) और बेटो मार्डे (Beto Marde) के रूप में हुई है.
तीन साल का बच्चा बचा
पुलिस ने कहा कि तीन साल के लिबो पाकसोक का फिलहाल पास के कामले जिले के मुरी मुगली अस्पताल में इलाज चल रहा है. वो अभी अच्छा रिस्पॉन्स कर रही है. हम मामले की तुरंत जानकारी मिलते ही हम घटनास्थल पर पहुंचे गए थे.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- Kaimur Accident News: कैमूर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक-स्कॉर्पियो की टक्कर में 9 लोगों की मौके पर मौत