Arunachal : 4 MLAs Switch Ahead Of Polls , BJP Now 56 Members In The 60 Member Assembly – अरुणाचल में चुनाव से पहले 4 विधायकों ने बदला पाला, 60 सदस्यीय विधानसभा में अब BJP के 56 सदस्य
खास बातें
- अरुणाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा में चार और विधायक शामिल हो गए
- शामिल होने वाले विधायकों में दो कांग्रेस और दो नेशनल पीपुल्स पार्टी से
- 60 सदस्यीय अरुणाचल विधानसभा में भाजपा के 56 सदस्य हो गए हैं
ईटानगर:
अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा (BJP) में चार और विधायक शामिल हो गए हैं. इन विधायकों के शामिल होने से विधानसभा में भाजपा के संख्या बल में बढ़ोतरी हुई है. भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में दो कांग्रेस (Congress) से और दो नेशनल पीपुल्स पार्टी से हैं. अब 60 सदस्यीय अरुणाचल प्रदेश विधानसभा (Arunachal Pradesh Assembly) में भाजपा के 56 सदस्य हो गए हैं. शेष दो विधायक कांग्रेस के और दो विधायक निर्दलीय हैं.