Fashion

Arrah Tanishq Robbery Case Bhojpur Police and STF arrested 10 people including 4 robbers ann


Arrah Tanishq Robbery Case: आरा के चर्चित तनिष्क शोरूम लूट में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पटना एसटीएफ की मदद से लूट की घटना में शामिल एक मुख्य अपराधी समेत 10 आरोपी को जम्मू से गिरफ्तार कर लिया. मुख्य अपराधी अररिया का निवासी सूरज मंडल बताया जा रहा है. सूरज कस्टमर बनकर शोरुम में अंगूठी देखने के बहाने घुसा था. पुलिस ने इसके पास से दो सोने की चेन, एक अंगूठी, चार सोने का बिस्किट, एक ब्रेसलेट, सात मोबाइल, एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त कार, घटना में प्रयुक्त एक कपड़ा बरामद किया है. इसकी जानकारी भोजपुर एसपी राज ने दी है. 

अररिया में हत्याकांड का आरोपी है मुख्य लुटेरा

एसपी ने बताया कि सूरज मंडल को सीसीटीवी फुटेज में उसे शोरूम में हथियार के बल पर लूटपाट करते देखा जा रहा है. उसी आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. सूरज मंडल कुछ रोज पहले अररिया में एनकाउंटर में मारे गए चुनमुन झा का शागिर्द और उसके गिरोह का दाहिना हाथ भी बताया जा रहा है. सूरज के अलावा पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अमित कुमार, गौरव कुमार, मो चांद आलम, अभिषेक कुमार सुमित कुमार, अभिमन्यु कुमार उर्फ पगला, प्रीतम कुमार और हिमांशु कुमार है. 

रविवार को एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए गिरफ्तारी का खुलासा किया है. डकैती के बाद शोरूम से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सूरज मंडल की पहचान की गई थी. इसके बाद से पुलिस टीम उसके पीछे लगी थी. उस बीच इनपुट के आधार पर उसे जम्मू से लाया गया है. इसके बाद कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें लूट के दौरान चार लोग की संलिप्ता है.

पुलिस ने घटना के तुरंत बाद ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया था और दो झोला आभूषण भी बरामद किया था, इसी कड़ी में भोजपुर पुलिस, एसटीएफ और बिहार के विभिन्न जिला के पुलिस बाल की मदद से ये उपलब्धि मिली है. गिरफ्तार अभियुक्त में से चार घटनास्थल पर मौजूद थे, जिसका सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सत्यापन किया गया है. बाकी छह लूट गए आभूषण को रिसीव करने या प्लानिंग में जिसने मदद की है, इन सभी को गिरफ्तार किया गया है.

अब इनके पास से जो भी सामान बरामद किया गया है, उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा और पुलिस रिमांड लेकर सभी अभियुक्त से पूछताछ की जाएगी. इसमें और कई लोगों को चिह्नित किया गया है, जिसको गिरफ्तार करना बाकी है. उन सभी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस कांड में अभी भी कुछ अपराधी फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के बाद और सोना बरामद किया जा सकेगा.

तनिष्क शोरूम में धावा बोल कर हुई थी लूट

बता दें कि आरा के नगर थाना के शीश महल चौक के पास तनिष्क शोरूम में धावा बोल अपराधियों ने करीब अपराधियों ने 10 मार्च को करीब दस करोड़ के आभूषण की डकैती की थी. सात-आठ की संख्या में रहे अपराधियों आभूषण के अलावे कुछ नगदी और एक सिक्योरिटी गार्ड का लाइसेंसी हथियार छीन लिया गया था, हालांकि कुछ घंटे के भीतर ही बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा के समीप पुलिस ने सारण जिले के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार सारण निवासी दोनों अपराधियों के पास से लूटे गए दो झोला आभूषण भी बरामद किया गया था. बाद में लाइनर, घटना में शामिल अपराधियों को पनाह देने वाले और एक रिसीवर सहित तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में सूरज मंडल की निशानदेही पर तीन चार अन्य संदिग्धों को पुलिस ने उठाया है. कुछ अन्य जगहों पर छापेमारी भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में फर्जी एमवीआई गिरफ्तार, चालक के साथ मिलकर कर रहा था अवैध वसूली



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *