Fashion

Arrah News A young man died in firing by criminals in Bihar Ann


Arrah News: बिहार के आरा में गुरुवार की दोपहर हथियार बंद हमलावरों ने पूर्व के विवाद में एक की गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि मारपीट में 2 घायल हो गए. घटना जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बकरी गांव के सामुदायिक भवन की है. मृतक के शरीर में कई जगह पर गोली मारी गई है. 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बकरी गांव निवासी स्वर्गीय राम औघड़ राम के 45 वर्षीय पुत्र बिरंटन राम के रूप में हुई है. वहीं, गोली मारने के बाद भाग रहे बदमाशों को पकड़ने गए युवक विकास कुमार मारपीट के दौरान जख्मी हो गया. इधर, मृतक के भाई अनिल कुमार ने बताया कि वर्ष 2022 में गांव के दबंग घर की लड़कियों को बराबर टोनबाजी और जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर गाली करते थे. इसे लेकर स्थानीय थाना में केस दर्ज कराया गया था.

आगे उसने बताया कि 2022 से ही बराबर केस को खत्म करने को लेकर दूसरे पक्ष के लोग जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इस बीच 31 जून दिन रविवार की देर शाम जब उसका भतीजा गौतम बाहर जा रहा था. तभी उन लोगों ने टॉयलेट कर उसके शरीर पर फेंक दिया. इस बात को लेकर जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो दबंग ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडे से चार लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी थी.

मृतक के परिजन ने दी जानकारी

मृतक के परिजन ने बताया कि आज जब मेरे भाई गांव के सामुदायिक भवन के पास बैठे थे. उसी विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के लोग हथियार से लैस होकर वहां आ धमके और दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद स्थानीय थाना पुलिस से शिकायत की थी. वहीं, घटना के बाद परिजनों ने भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार, एएसपी परिचय कुमार और उदवंतनगर थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

वहीं, दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद आक्रोशित परिजनों ने आरा-सासाराम मुख्य मार्ग नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड के पास शव को सड़क के बीचों-बीच रख कर जाम कर दिया. बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जिससे आरा रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले जहांगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में की फायरिंग

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि दोपहर में उदवंत नगर थाना अंतर्गत बखरी गांव में जमीन पर पानी जाने को लेकर हुए विवाद के क्रम में एक पक्ष ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में रजक नामक एक व्यक्ति को गोली लग गई. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. 

एसपी ने कहा कि पुलिस को सूचना मिलते ही त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए दो टीम का गठन किया गया और भाग रहे अपराधियों की घेराबंदी की गई और इसी घेराबंदी में तीन मुख्य अभियुक्तो में से एक अभियुक्त जो लगातार गोली चला रहा था और पुलिस वाले आत्मरक्षा में गोली चलाईं जिससे कि एक अभियुक्त जो अभी अपना नाम सनी बता रहा है उसे पुलिस की गोली लगी है. लेकिन प्राथमिक सत्यापन में उसका नाम आलोक बाबा पता चला है. जो नौबतपुर का रहने वाला है. अन्य व्यक्तियों की तलाश जारी है. आगे की कार्रवाई जारी है. एक पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढे़ं: Siwan News: सीवान में दो भाइयों में खूनी संघर्ष, मां और पुत्र की हत्या, पिता घायल, दिल दहला देने वाली हुई वारदात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *