Army Chief General Dwivedi leaves for five-day visit to France will visit Indian war memorial
सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी रविवार (23 फरवरी, 2025) को पेरिस के लिए रवाना हुए. सेना प्रमुख सोमवार को अपने फ्रांसीसी समकक्ष जनरल पियरे शिल के साथ कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेंगे, जिसमें दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
सेना प्रमुख ने भारत-फ्रांस सैन्य सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से रविवार को फ्रांस की 5 दिवसीय यात्रा शुरू की. भारतीय सेना ने कहा, ‘जनरल द्विवेदी की यात्रा का उद्देश्य भारत और फ्रांस के बीच सैन्य सहयोग को मजबूत करना, सहयोग के नए रास्ते तलाशना और दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाना है.’
भारतीय सेना ने कहा, दोनों सेना प्रमुखों के बीच बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच मजबूत सैन्य संबंधों को बढ़ावा देना होगा. जनरल द्विवेदी के यात्रा कार्यक्रम में पेरिस के प्रतिष्ठित सैन्य स्कूल और संस्थान परिसर इकोले मिलिटेयर का दौरा भी शामिल है. संस्थान में उन्हें फ्यूचर कॉम्बैट कमांड (सीसीएफ) के बारे में जानकारी दी जाएगी.’
25 फरवरी को मारसेई जाएंगे जनरल द्विवेदी
सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी को फ्रांसीसी सेना के तकनीकी अनुभाग (एसटीएटी) में जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा वो वर्सेल्स में बैटल लैब टेरे का भी दौरा करेंगे. जनरल द्विवेदी 25 फरवरी को मारसेई जाएंगे, जहां वे फ्रांसीसी सेना की तीसरी डिवीजन का दौरा करेंगे और उन्हें इसके मिशन व भूमिका भारत-फ्रांस प्रशिक्षण सहयोग और फ्रांसीसी सेना के आधुनिकीकरण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जाएगी.
‘भारतीय युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे’
भारतीय सेना ने एक बयान में कहा, अगले दिन सेना प्रमुख कार्पियाग्ने का दौरा करेंगे और लाइव फायरिंग अभ्यास के साथ स्कॉर्पियन डिवीजन का गतिशील प्रदर्शन देखेंगे. थल सेनाध्यक्ष 27 फरवरी को प्रथम विश्व युद्ध में भाग लेने वाले शहीद भारतीय सैनिकों के सम्मान में पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए न्यूवे चैपल भारतीय युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे.’
जनरल द्विवेदी फ्रांसीसी संयुक्त स्टाफ कॉलेज इकोले डे गुएरे में एक व्याख्यान देंगे, जिसमें आधुनिक युद्ध की विकासशील प्रकृति और भारत की रणनीतिक दृष्टि पर प्रकाश डाला जाएगा.
ये भी पढ़े:
बांग्लादेश में स्टारलिंक! मोहम्मद यूनुस ने एलन मस्क को दिया बांग्लादेश आने का न्योता