Fashion

Arjun Ram Meghwal reaction on rajasthan exit poll 2024 result


Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: राजस्थान की लोकसभा सीटों को लेकर आए एग्जिट पोल (Exit Poll) पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे. राजस्थान के नतीजे भी अच्छे आ रहे हैं. मेघवाल ने कहा, ”देश की जनता ने जो मत बनाया था कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है, उसके अनुरूप ही एग्जिट पोल में रुझान आया है. और मुझे लगता है कि 4 जून को जो नतीजे आएंगे वे एग्जिट पोल के अनुरूप होंगे.”

मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा, ”राजस्थान के नतीजे भी अच्छे आ रहे हैं.” इंडिया गठबंधन की बैठक पर उन्होंने कहा, ” इंडिया गठबंधन क्यों बैठक की, उसका उद्देश्य समझ नहीं आया. पहले कह रहे थे कि एग्जिट पोल की चर्चा में कांग्रेस शामिल नहीं होगी. हालांकि उसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चर्चा में भाग लेंगे. तो क्या यह फैसला लेने के लिए इंडिया गठबंधन की मीटिंग हुई थी?”

इंडिया गठबंधन की बैठक पर मेघवाल का सवाल
मेघवाल ने कहा कि उस बैठक में ममता बनर्जी नहीं आईं. तमिलनाडु के सीएम स्टालिन नहीं आए तो किस बात का गठबंधन है. यह तो ठगबंधन हैं. मेघवाल को बीजेपी ने बंगाल का प्रभारी बनाया था. बंगाल की सीटों को लेकर उन्होंने कहा, ”बंगाल हमारी अभी 18 लोकसभा सीटें हैं. वहां सीट 42 है. हमने 30 का लक्ष्य रखा है. 18वीं लोकसभा चुनाव में हम 30 सीटें जीतेंगे. कल के एग्जिट पोल में किसी में हमारे लिए 25-28 तो किसी में 25-30 दिखाया जा रहा है.”

अर्जुन राम मेघवाल ने साथ ही दावा किया कि बीकानेर की जनता बीजेपी को आशीर्वाद दे रही है. बीकानेर में उनका मुकाबला गोविंद राम मेघवाल से है. अर्जुन मेघवाल ने 2019 का चुनाव ढाई लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीता था. 

ये भी पढे़ं- फिर ली कोचिंग स्टूडेंट्स की क्लास, पढ़ाई के लिए शौक खत्म कर देने चाहिए? क्या बोले कोटा के कलक्टर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *