Fashion

Arjun Award cricketer Poonam Yadav land captured by land mafia she pleading for justice ann


Arjun Award Cricketer Poonam Yadav News: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित पूनम यादव ने अपनी मेहनत की कमाई से खरीदी जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप लगाया है. भारतीय महिला क्रिकेटर पूनम यादव वर्तमान में रेलवे टीम की कप्तान है और न्याय की गुहार लगा रही हैं. क्रिकेटर पूनम यादव की जमीन पर भूमाफियाओं की नजर पड़ी और कब्जा कर लिया, जिसकी शिकायत पूनम यादव के परिजनों ने अधिकारियों से की पर अभी तक कोई निर्णायक फैसला नहीं हुआ.

क्रिकेटर पूनम यादव के परिजन लगातार चक्कर लगा रहे हैं पर अपनी ही जमीन पर काबिज नहीं हो रहे हैं. दरअसल पूनम यादव ने अपनी मेहनत की कमाई से आगरा के कुंडल क्षेत्र में करीब 2 करोड़ रुपए की जमीन खरीदी और जमीन की रजिस्ट्री करा कर दाखिल खारिज भी करा लिया, खरीदी गई जमीन पर पूनम यादव ने कब्जा ले लिया और अपना गेट लगा दिया पर भूमाफियाओं ने जमीन के गेट का ताला दौड़ कर अपना ताला लगा दिया, जिसकी शिकायत पर कब्जा वापस मिल गया पर फिर परेशानी सामने आने लगी और एक नोटिस चस्पा कर दिया गया. पूनम यादव के परिजनों ने अधिकारियों से शिकायत की पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है. अब क्रिकेटर पूनम यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगा रही हैं. 

सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार 

क्रिकेटर पूनम यादव ने कहा कि मैंने मेहनत की कमाई से जमीन खरीदी थी. मैंने अपने जीवन में काफी कड़ी मेहनत की है और उन पैसो से कुंडोल क्षेत्र में जमीन खरीदी थी पर उस पर अवैध कब्जा हो रहा है, जबकि मैंने उसकी रजिस्ट्री कराई, लेखपाल से दाखिल खारिज कराया. उसके बाद जमीन पर कब्जा लिया और अपना गेट लगा दिया पर मेरी जमीन पर लगे गेट को तोड़ कर उन लोगों ने अपना गेट लगा दिया. मुझे न्याय चाहिए मेरी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. मेरा परिवार अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. मैने देखा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ मदद करते हैं मुझे भी उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा, मेरी मेहनत की कमाई से जमीन खरीदी है.

पूनव यादव से मिलने पहुंचे बीजेपी सांसद 

इस मामले को प्रकाश में आने पर फतेहपुरी सीकरी से बीजेपी सांसद और प्रत्याशी राजकुमार चाहर पूनम यादव के घर मिलने पहुंचे और इस दौरान कहा कि पूनम यादव आगरा का गौरव हैं. अपनी कड़ी मेहनत की कमाई से जमीन खरीदी थीं, जिस पर भूमाफिया कब्जा कर रहे हैं. ऐसा बिल्कुल नहीं होने दिया जाएगा. मैंने जिलाधिकारी से बात की है वो खुद इस मामले को देखने और भू माफियाओं पर कार्रवाई करेंगे. अगर कोई तहसील का भी अधिकारी इस मामले में मिला हुआ है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें: ‘देश समझदार है…हम पप्पू मेकिंग नहीं’, एग्जिट पोल पर मुलायम की बहू अपर्णा यादव की प्रतिक्रिया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *