Arbaaz Khan Defends Age Difference With Wife Shura Khan Says Couples With Large Age Gaps Have Higher Success Rate – अरबाज खान से 25 साल छोटी हैं शूरा खान, बीवी से उम्र के फासले पर एक्टर बोले
नई दिल्ली:
Arbaaz Khan and Shura Khan age gaps: मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद एक्टर अरबाज खान पिछले साल शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने बीते दिसंबर गर्लफ्रेंड शूरा खान से शादी की है. अरबाज खान की इस शादी के फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया है. लेकिन अब उन्होंने खुलासा किया है कि वह शूरा खान को कुछ दिनों से नहीं बल्कि साल 2022 से डेट कर रहे हैं. इतना ही नहीं अरबाज खान से शूरा खान 25 साल छोटी हैं. ऐसे में अब एक्टर ने उम्र के फैसला को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
यह भी पढ़ें
अरबाज खान ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पत्नी शूरा खान और एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी को लेकर खुलकर बात की. अरबाज खान ने शूरा खान के साथ अपनी उम्र के फैसले को लेकर कहा है, ‘भले ही शूरा खान मुझसे छोटी हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि वह 16 साल की हैं. वह जानती थीं कि उन्हें अपनी जिंदगी में क्या करना है और मैं जानता था कि मैं अपनी जिंदगी में क्या चाहता हूं. हमने एक-दूसरे को समझने के लिए काफी वक्त साथ में बिताया है. ऐसे फैसले जल्दबाजी में नहीं लिए जाते हैं.’
उम्र के फासले पर अपनी बात खत्म करते हुए अरबाज खान ने कहा, ‘जिस रिश्ते में एज गैप ज्यादा होता है, वह लंबे समय तक चलते हैं. रिश्ते में एक-दूसरे के लिए प्यार और इज्जत होनी चाहिए और यह बहुत मायने रखता है.’ वहीं अपनी एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी को लेकर कहा, ‘मैं जानता हूं कि हाल के कुछ इंटरव्यू से ऐसा लगता है कि आखिर के कुछ दिनों तक सब कुछ सही था लेकिन यह सच नहीं है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे यहां बैठना पड़ा और इस तरह का क्लियर करना पड़ा लेकिन मेरा पिछला रिश्ता शूरा से मिलने से लगभग डेढ़ साल पहले ही खत्म हो गया था.’ उन्होंने पब्लिकेशन को बताया, ‘उसके साथ मेरी डेटिंग एक साल चली. इन इंटरव्यू में कोई टाइम नहीं बताया गया था. ऐसे इंटरव्यू लोगों को यह यकीन दिलाते हैं कि ‘ओह, मैं इसे छोड़कर वहां पहुंच गया’ लेकिन यह सच नहीं है. शूरा से मिलने तक मैं लगभग डेढ़ साल तक किसी को डेट नहीं कर रहा था. यही हकीकत है.’