Sports

AR Rahman Is India Most Expensive Music Composer Once Got 25 Thousand Check For Roja Know His Net Worth


इंडिया के सबसे महंगे म्‍यूजिक कंपोजर हैं एआर रहमान, पहली फिल्म के लिए मिला थे केवल इतने रुपए का चेक, आज नेटवर्थ जान उड़ेंगे होश

पहली फिल्म के म्यूजिक कंपोज करने पर एआर रहमान को मिले थे इतने रुपए

नई दिल्ली:

Happy Birthday AR Rahman: आमतौर पर हम संगीत की दुनिया में जब कंटेम्‍पररी और बेस्‍ट कंपोजर (Music Composer) की बात करते हैं तो जेहन में एआर रहमान (AR Rahman) का नाम सबसे पहले आता है. उन्‍होंने जिस दिन भारतीय फिल्‍मों की दुनिया में कदम रखा, उसी दिन इंडियन म्‍यूजिक कंपोजीशन फील्‍ड में जैसे रिवोल्‍यूशन आ गया. बता दें कि रहमान फिल्‍मों से पहले ऐड और जिंगल्‍स में संगीत देते थे और मणिरत्नम की फिल्‍म रोजा(Roja) से उन्‍होंने फिल्‍मों में संगीत देने की शुरुआत की थी.

यह भी पढ़ें

रोजा से की थी शुरुआत

म्‍यूजिक डायरेक्‍टर एआर रहमान के काम को देखकर साल 1992 में मशहूर फिल्‍मकार मणिरत्‍नम ने अपनी फिल्‍म रोजा में संगीत देने के लिए उन्‍हें अप्रोच किया. रहमान तुरंत तैयार हो गए और इस फिल्‍म में एक से बढ़कर एक ऐसा संगीत दिया कि फिल्‍म का हर गाना सुपरहिट हो गए. यही नहीं, इस फिल्‍म में संगीत देने के लिए उन्‍हें नेशनल अवार्ड भी मिला. हालांकि कहा जाता है कि इस फिल्‍म के लिए रहमान को महज 25 हजार रुपये दिए गए थे.

अब अरबों के हैं मालिक

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज रहमान एक फिल्‍म के लिए 8 करोड़ रूपये लेते हैं जबकि अपनी आवाज देने के लिए एक गाने का 3 करोड़ रुपये लेते हैं. आज वे 2000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा संपत्ति के मालिक हैं. उनका मंथली इनकम 15 करोड़ से ज्‍यादा है और सालाना इनकम 150 करोड़ से अधिक है.

लग्‍जरी कारों का है शौक

रहमान के पास दुनियाभर की लग्‍जरी कारें हैं. उनमें से कुछ हैं, जगुआर, मर्सडीज और वॉल्‍वो. इन हर कार की कीमत एक से ढेड़ करोड़ के आसपास है.

11 साल की उम्र से संगीत में कदम

एआर रहमान ने 11 साल की उम्र में कैसियो पियानो बजाना शुरू कर दिया था. इसके अलावा वे गिटार, पर्कशन, ड्रम, हार्पेजी, कॉन्टिनम फिंगरबोर्ड, कीबोर्ड, पियानो, अकॉर्डियन, गॉब्लेट ड्रम, कॉन्सर्ट वीणा आदि भी बजाने में माहिर हैं. बता दें कि जब वे छोटे थे तो उन्हें दूरदर्शन के वंडर बैलून में देखा गया था जहां वे एक साथ 4 कीबोर्ड बजाने वाले बच्‍चे के रूप में फेमस हुए थे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *