News

Appointment Of Election Commissioners Bill Parliament Monsoon Session Union Law Minister Arjun Ram Meghwal CEC


Appointment of Election Commissioners Bill: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति संबंधी विधेयक का बचाव करते हुए शुक्रवार (11 अगस्त) को कहा कि मौजूदा कानून, निर्वाचन आयोग के सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया पर चुप है.  इस उद्देश्य के लिए कोई चयन समिति नहीं है. इसलिए प्रधान न्यायाधीश को इससे बाहर रखने का सवाल ही नहीं उठता.

संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कानून मंत्री ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने (मार्च में) एक आदेश जारी कर कहा था कि संसद को इस संबंध में कानून बनाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘हम उच्चतम न्यायालय के आदेश के आधार पर इस संबंध में एक विधेयक लेकर आए हैं. उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि जब तक कानून नहीं बन जाता, तब तक उसके द्वारा प्रस्तावित (चयन) समिति ही ठीक रहेगी.’’

समिति में पीएम, विपक्ष के नेता और चीफ जस्टिस रहेंगेः न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने कहा था कि समिति में प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और प्रधान न्यायाधीश शामिल होंगे. न्यायमूर्ति जोसेफ अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं. मेघवाल ने कहा कि 1952 से सीईसी और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति सरकार कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि कांग्रेस (जब सत्ता में थी) ने भी नियुक्तियां कीं. फिर 1991 में एक कानून बनाया गया. यह सेवा, भत्ते और कार्यकाल से संबंधित था, लेकिन वह नियुक्तियों के तरीके के मुद्दे पर चुप था.’

मेघवाल ने पूछा मुख्य न्यायाधीश किस समिति में थेः उन्होंने बताया कि ‘‘उच्चतम न्यायालय ने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया का मुद्दा लंबित है. नए विधेयक में कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में एक जांच समिति का प्रस्ताव किया गया है. इसमें पांच नामों को छांटा जाएगा. इसके बाद प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक चयन समिति होगी, इसमें गलत क्या है?’’ सरकार द्वारा मुख्य न्यायाधीश को चयन समिति से बाहर रखने के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में मेघवाल ने कहा, ‘‘वह किस समिति में थे, कौन सी समिति में, मुझे बताएं.’’

बिल में चीफ जस्टिस की जगह कैबिनेट मंत्री को शामिल करने का प्रावधानः सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में एक विवादास्पद विधेयक पेश किया, जिसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों के चयन के लिए समिति में भारत के मुख्य न्यायाधीश की जगह एक कैबिनेट मंत्री को शामिल करने का प्रावधान है. यह विधेयक ऐसे समय में आया है, जब कुछ महीने पहले मार्च में उच्चतम न्यायालय ने फैसला सुनाया था कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति इन आयुक्तों की नियुक्ति पर संसद द्वारा कानून बनाए जाने तक सीईसी और चुनाव आयुक्तों का चयन करेगी.

ये भी पढ़ेंः मोदी सरकार के बिल से कमज़ोर या मज़बूत होगा चुनाव आयोग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *