Sports

Apple IPhone 15 To Go On Sale In India On 22 Septermber Check Prices And More – भारत में आज से शुरू होगी Apple IPhone 15 सीरीज की सेल, जानें कितनी है कीमत और कहां से खरीद पाएंगे आप


भारत में आज से शुरू होगी Apple iPhone 15 सीरीज की सेल, जानें कितनी है कीमत और कहां से खरीद पाएंगे आप

आईफोन 15 के Pro मॉडल्स में नए A17 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.

नई दिल्ली:

Apple ने 13 सितंबर को iPhone 15 सीरीज लॉन्च की थी.  इसमें चार मॉडल शामिल हैं. भारत में Apple iPhone 15 की प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हुई थी. 22 सितंबर से आईफोन 15 स्टोर पर मिलने लगेगा. शुक्रवार से इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर Vijay Sales के देशभर में 128 स्टोर्स पर iPhone 15 की बिक्री शुरू होगी. इन स्मार्टफोन्स के लिए पेमेंट के आसान ऑप्शन की भी पेशकश की जाएगी. Vijay Sales की ओर से आईफोन की एक्सेसरीज के साथ ही Protect+ पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि Made in India होने के बावजूद भारत में इनकी कीमत अमेरिका और दुबई की तुलना में सबसे ज्यादा है. प्रो-वेरिएंट में प्राइस का फर्क और बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें

Apple iPhone 15 सीरीज लॉन्च: म्यूट बटन गायब, पहली बार होगा USB Type-C पोर्ट, जानें- कितनी होगी कीमत

आईफोन की नई सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं. iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में भी iPhone 15 और iPhone 15 Plus के समान USB Type-C चार्जिंग पोर्ट है. आईफोन 15 के Pro मॉडल्स में नए A17 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह चिपसेट A16 की तुलना में बेहतर एफिशिएंसी और ज्यादा पावर वाला है. इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की स्क्रीन है.

क्या है पेमेंट ऑप्शन और कैशबैक ऑफर?

HDFC Bank के कार्ड्स से iPhone 15 सीरीज के किसी स्मार्टफोन को खरीदने पर 5000 रुपये तक इंस्टेंट कैशबैक मिल सकता है. इसके अलावा कस्टमर्स के पास Cashify के जरिए 6000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस का भी ऑप्शन होगा. Vijay Sales कस्टमर्स को 24 महीनों तक के लिए नो-कॉस्ट EMI की भी सुविधा भी दे रहा है. 

Apple ने iPhone 15 सीरीज में ISRO का बनाया GPS, जानें क्या होगा फायदा?

AppleCare+ पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा

आईफोन 15 सीरीज के स्मार्टफोन खरीदने वालों को AppleCare+ पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा. AppleCare+ में एक्सिडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन और समान दिन पर स्क्रीन रिपेयर के साथ 50 GB की iCloud स्टोरेज भी मिलती है.

iPhone 15 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

-डिस्प्ले 6.10 इंच

-प्रोसेसर एपल A16 बायोनिक

-फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल

-रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल

-रैम 8 जीबी

-स्टोरेज 128 जीबी

-ओएस आईओएस 17

-रिज़ॉल्यूशन 1179×2556 पिक्सल

कितनी होगी कीमत?

अमेरिका में iPhone 15 की कीमत 799 डॉलर और iPhone 15 प्लस की कीमत 899 डॉलर है. जबकि iPhone 15 Pro की कीमत 999 डॉलर और iPhone 15 Pro max की कीमत 1199 डॉलर रखी गई है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 79, 999 रुपये रखी गई है. ये कीमत आईफोन 15 सीरीज के बेस 128 जीबी मॉडल की है.

 

Apple Event 2023: एप्पल की Watch Series 9 लॉन्च, डायरेक्ट दे सकेंगे सिरी को कमांड, जानें- इसकी खासियत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *