Fashion

Apna Dal Soneylal Meeting in Lucknow Anupriya Patel Plan on UP Assembly Election 2027


Lucknow News Today: उत्तर प्रदेश में साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सियासी दलों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. एनडीए गठबंधन में शामिल अपना दल (सोनेलाल) प्रदेश की सियासत में अपनी पैठ बनाने के लिए कमर कस चुकी है. इसी क्रम में रविवार (2 मार्च) को अपना दल (सोनेलाल) की लखनऊ में एक बैठक हुई.

इस बैठक के बाद अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय संयोजक और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मीडिया से बातचीत में पार्टी की रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये जिला संगठनों की समीक्षा बैठक है. जितने भी नए जिलाध्यक्ष पिछले दिनों घोषित किए गए थे, उन्होंने संगठन के काम को किस हद तक आगे बढ़ाया है और नए लोग संगठन में कहां तक शामिल हो पाए हैं. इन सभी कार्यों की समीक्षा होगी.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जल्द ही विधानसभा के प्रभारियों की भी घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस साल जिला पंचायत के चुनाव हैं. ऐसे में नए जिलाध्यक्ष और प्रभारी मिलकर जिला पंचायत चुनाव में छोटे कार्यकर्ता जो चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, उन सब पर एक आंकलन कर पार्टी को प्रस्तुत करेंगे.

पंचायत चुनाव है सेमीफाइनल!
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अपना दल (सोने लाल) की राष्ट्रीय संयोजक अनुप्रिया पटेल ने कहा, “इस साल यानी 2025 में जिला पंचायत चुनाव है. आमतौर पर पार्टी में जो छोटे कार्यकर्ता और पदाधिकारी होते हैं, उनकी इच्छा होती है कि वे पंचायत चुनाव में प्रतिभाग करें.” उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी चाहती है कि पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को मौका मिले.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, “आगामी चुनाव में अभी एक साल से ज्यादा का समय है, इसको मद्देनजर रखते हुए सभी संगठन के इकाइयों को यह संदेश दिया जा रहा है कि इस पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए पूरी तरह से संगठनात्मक स्तर पर तैयार करें.” अपना दल (सोने लाल) यूपी जिला पंचायत चुनाव को विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देख रही है.

विधानसभा चुनाव पर क्या कहा?
अनुप्रिया पटेल ने कहा, “जहां तक साल 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव का सवाल है, तो हर पार्टी अगले चुनाव की तैयारी करती है.” उन्होंने कहा, “चुनाव संगठन की ताकत पर ही लड़े जाते हैं. इसलिए संगठन की निरंतर समीक्षा की प्रक्रिया चल रही है.” इस मौके पर विधानसभा चुनाव को लेकर भी उन्होंने अपनी पार्टी की महत्वाकांक्षा का जिक्र किया.

बीते साल लोकसभा चुनाव में मिर्जापुर से तीसरी बार सांसद निर्वाचित हुईं अनुप्रिया पटेल ने कहा, “हमारी पार्टी के प्रदर्शन में साल 2012, 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में सुधार देखने को मिल रहा है.” उन्होंने कहा, “ऐसे में हमारी कोशिश रहेगी कि अपना दल (सोने लाल) का प्रदर्शन पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले बेहतर हो.”

ये भी पढ़ें: बसपा अब ‘रामजी’ के हवाले? मायावती ने किया बड़ा बदलाव, आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *