Aparna Yadav Got Angry On Nitish Kumar Statement For Population Control | Nitish Kumar Video: नीतीश कुमार के बयान पर भड़कीं BJP नेता अपर्णा यादव, कहा
Nitish Kumar Remarks: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए गये बयान पर बवाल मच गया है. तमाम राजनेताओं ने उनके इस बयान की आलोचना की है. वहीं बीजेपी नेता और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भी नीतीश कुमार के इस बयान पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान देने से उनके संस्कार दिखाई देते हैं. अपर्णा यादव ने उनके इस्तीफे की मांग की.
अपर्णा यादव ने कहा, “मैं एक महिला होने के नाते इस बयान से बेहद क्रोधित हूं, इतने बड़े विधायक दल के नेता होने के नाते उनको इस प्रकार की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी. बड़ी बात है कि विधानसभा जो होती है वो बड़ा ही गौर्वान्वित और प्रतिष्ठित भवन होता है. बिहार से इतनी बड़ी संख्या में आईएस और पीसीएस निकलते हैं, इसका मतलब है लोग बड़े ही पढ़े लिखे हैं बड़े सुलझी मानसिकता के हैं. लेकिन वहां के मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह की बात करना बहुत ही शर्मसार कर देने वाला है.”
सीएम पद से मांगा इस्तीफा
अपर्णा यादव ने कहा, “नीतीश का ये बयान पूरे भारत को दिखाता है कि इस प्रकार के लोगों को विधानसभा में होना ही नहीं चाहिए. अब जब इलेक्शन हों तो बिहार की जनता को ये ध्यान रखना चाहिए कि इस तरह के लोग विधानसभा में न हो. इस प्रकार का अमर्यादित बयान देकर उन्होंने अपने संस्कारों को दिखाया है. ये कोई बात कहने वाली है विधानसभा में, इस तरह की बात करने का क्या मतलब है. विधानसभा में उन्हें माफी भी मांगनी चाहिए और सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.”
नीतीश कुमार ने मांगी माफी
दरअसल नीतीश कुमार ने विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए ऐसा बयान दे दिया था जिसके बाद बवाल मच गया. बीजेपी की ओर से इस पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली. यही नहीं कई महिला नेताओं ने भी उनके बयान पर आपत्ति जताई, जिसके बाद नीतीश ने अपने बयान पर माफी मांग ली है. यही नहीं उन्होंने ये भी कहा, “उनकी बातों से अगर किसी को दुख पहुंचा तो वे माफी मांगते हैं. वो खुद पर शर्म महसूस कर रहे हैं. मैं खुद अपनी निंदा करता हूं.”
UP News: बाइक पर बहन के शव को घर ले गया भाई, फोटो शेयर कर सपा ने योगी सरकार को घेरा