News

Aoora Undeserving Contestant Of Bigg Boss 17 Called Krushna Abhishek  – बिग बॉस 17 के इस कंटेस्टेंट को कृष्णा अभिषेक ने बताया अन डिजर्विंग, बोले


बिग बॉस 17 के इस कंटेस्टेंट को कृष्णा अभिषेक ने बताया अन डिजर्विंग, बोले- उसको क्यों बुलाया...

कृष्णा अभिषेक ने इस बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट को बताया अनडिजर्विंग

नई दिल्ली:

Krushna Abhishek Called Bigg Boss 17 This Contestant Undeserving: बिग बॉस 17 का फिनाले चुकी है. वहीं टॉप 3 कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा रहे. जबकि औरा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन और ईशा मालवीय जैसे कंटेस्टेंट को जनता का खूब प्यार मिला. लेकिन अब कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक ने एक कंटेस्टेंट को अनडिजर्विंग बताया है और इसका कारण भी शेयर किया है. वहीं लोग रिएक्शन देते हुए भी पोस्ट पर नजर आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक कृष्णा से जब पूछा गया कि कौनसा कंटेस्टेंट फेवरेट है तो उन्होंने मुनव्वर फारूकी का नाम लिया. हालांकि आगे उन्होंने अंकिता लोखंडे को उनके साथ खड़े रहते हुए देखना चाहते थे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. इस पर रिएक्शन देते हुए यूजर्स ने लिखा, अंकिता फेक थी इसलिए नहीं जीती वो. जब टॉप 2 में मुन्ना और अंकु को ही देखना चाहते हैं. 

आगे जब उनसे जब पूछा गया कि कौनसा कंटेस्टेंट शो में अन डिजर्विंग है और जिसे क्यों ले लिया. इस पर जवाब देते हुए कृष्णा अभिषेक ने कहा, जरुर है. बेचारा औरा (Aoora) उसको क्यों बुलाया बेचारे को कोरिया से तकलीफ देकर. उसे टिकट दे दी. कोरिया से आ गया बेचारा.  

बता दें, औरा एक कोरियाई सिंगर हैं, जिन्होंने बतौर वाइल्डकार्ड शो में एंट्री ली थी. वहीं दर्शकों को वह पसंद भी आए थे और उन्हें जनता का प्यार भी मिला था. 

मूवी रिव्यू: दिमाग की बत्ती गुल कर देगी Shahid और Kriti Sanon की Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *