Anurag Thakur New Role speculation in Himachal Pradesh BJP ann
Anurag Thakur New Role: हमीरपुर लोकसभा सीट से पांच बार के सांसद अनुराग ठाकुर को इस बार मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिली. इसके बाद से ही अनुराग ठाकुर की नई भूमिका को लेकर चर्चा जोरों पर है. चूंकि हिमाचल प्रदेश अनुराग ठाकुर का गृह राज्य है, ऐसे में उनके समर्थक भी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी में देखना चाह रहे हैं. अनुराग ठाकुर के बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने तक की चर्चा करने से लोग गुरेज नहीं कर रहे.
हालांकि अनुराग ठाकुर खुद ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि वह किसी दौड़ में शामिल नहीं हैं. वह सिर्फ पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर संगठन के लिए काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.
अनुराग ठाकुर ने शिमला में भी मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता परमानेंट होता है, जबकि जिम्मेदारियां बदलती रहती हैं. ऐसे में जनता की नजर अनुराग ठाकुर की नई जिम्मेदारी पर है.
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के सात सांसद
भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा को मोदी सरकार 3.0 में बतौर स्वास्थ्य मंत्री शामिल किया गया है. नड्डा हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं, लेकिन वह मौजूदा वक्त में गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं. बावजूद इसके जगत प्रकाश नड्डा को हिमाचल प्रदेश के कोटे से ही मंत्री के तौर पर गिना जा रहा है.
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा के चार और राज्यसभा के तीन बीजेपी सांसद हैं. इन सभी सात सांसदों में अनुराग ठाकुर के ही मंत्री बनने की सबसे अधिक चर्चा थी. हालांकि अनुराग ठाकुर को इसमें जगह नहीं मिली.
क्या अनुराग ठाकुर को लेकर भी मिलेगा सरप्राइज?
अनुराग ठाकुर ने साल 2008 में पहले उपचुनाव जीतने के बाद साल 2009, साल 2014, साल 2019 और साल 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की. 50 साल की उम्र में अनुराग ठाकुर पांचवीं बार सांसद बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हुए हैं. अनुराग ठाकुर की नई एडजस्टमेंट पर टिकी हुई हैं.
अनुराग ठाकुर जिस तरह की सधी और अनुशासित बयानबाजी कर रहे हैं. उससे भी आने वाले वक्त में अनुराग ठाकुर को फायदा मिल सकता है. हालांकि जानकार इस तरफ भी ध्यान दिला रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी और विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरप्राइज करने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में अनुराग ठाकुर के मामले में भी सरप्राइज मिल सकता है.
Himachal Monsoon: हिमाचल में मानसून कब देगा दस्तक? बीते साल की आपदा से हिमाचल सरकार ने लिया ये सबक!