Anurag Thakur May Be UP BJP News In-charge After Radha Mohan Singh Lok Sabha Elections
UP News: विधानसभा चुनाव खत्म होते ही बीजेपी अब लोकसभा चुनाव की तैयारी को धार देने में लग गई है. पार्टी कई राज्यों में अपनी रणनीति के तहत कुछ बदलाव कर सकती है. सूत्रों की मानें तो राज्य में नए प्रभारी का एलान भी जल्द होने की संभावना है. प्रदेश प्रभारी के नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. मिशन- 80 के लिए पार्टी अपनी तैयारी हर स्तर पर कर रही है. सूत्रों की मानें तो दिसंबर में सभी चुनाव संचालन समितियों के प्रभारी और संयोजक का एलान हो सकता है.
सूत्रों की मानें तो यूपी के नए प्रभारी का एलान 25 दिसंबर के करीब होने की संभावना है. वर्तमान में यूपी प्रभारी का पद बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह के पास है. हालांकि उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है, ऐसे में यूपी बीजेपी को नया प्रभारी मिलने की संभावना है. राज्य में प्रभारी के लिए कई नामों पर पार्टी में मंथन हो रहा है. सूत्रों की मानें तो रेस में कई केंद्रीय मंत्रियों के नाम है. सबसे ज्यादा चर्चा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रभारी बनने की है.
2020 में प्रभारी बने थे राधा मोहन सिंह
पार्टी हर स्तर पर अपनी तैयारियों को पुख्ता बनाने और अपनी रणनीतियों को अमल में लाने के लिए कई फैसले इस महीने करने जा रही है. पार्टी सूत्रों की माने तो पार्टी जिला स्तर, लोकसभा सीट और प्रदेश स्तर पर प्रभारी की नियुक्ति इसी महीने कर सकती है. राधा मोहन सिंह की नियुक्ति 2020 में हुई थी, बीते साल विधानसभा चुनाव में उनके प्रभारी रहते बीजेपी ने राज्य में सत्ता बनाए रखी. लेकिन अब उनका कार्यकाल पूरा हो गया और राधा मोहन सिंह बीजेपी की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा भी नहीं हैं.
सूत्रों की मानें तो कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावा प्रभारी की रेस में गुजरात के पूर्व सीएम नितिन पटेल, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े समेत कई चेहरे हैं. बता दें कि इस पार्टी कई राज्यों में दिसंबर महीने में ही प्रभारी और सह-प्रभारी के नाम का एलान कर सकती है.