Fashion

Anurag Thakur effigy burnt after Rahul Gandhi asked about caste in Basti UP Ann |


Basti Today News: लोकसभा में चर्चा के दौरान बीजेपी नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की तरफ से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से उनकी जाति पूछे जाने पर नाराज कांग्रेसियों ने अनुराग ठाकुर का पुतला बीजेपी के नफरती एजेंडे का विरोध दर्ज कराया. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पांडेय ने कहा कि जबसे राहुल गांधी ने जातिगत गणना की बात की दलित की पिछड़ों के प्रति बीजेपी की विरोधी मानसिकता बाहर आ चुकी है. 

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पांडेय ने कहा कि बीजेपी कतई नहीं चाहती कि समाज के कमजोर, पिछले और दलितों को मुख्य धारा में लाकर उन्हे भी अगली पंक्ति में शामिल किया जाय, जिससे वे विभिन्न क्षेत्रों में परचम फहरा सकें. राहुल गांधी से उनकी जाति पूछकर अनुराग ठाकुर ने संसदीय संवाद और चर्चा के स्तर को निहायत निम्न स्तर पर ला दिया है.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने साधा बीजेपी पर निशाना

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पांडेय ने कहा कि अनुराग ठाकुर को देश का भ्रमण कर मजदूरों, महिलाओं, छात्रों, बेरोजगारों, किसानों तथा बेबस, लाचार लोगों से राहुल गांधी की जाति पूछनी चाहिए, जो देश की तकदीर बदलने के लिये उनके साथ खड़े हैं. 

इनको पता है राहुल गांधी की जाति 

कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि देश की जनता राहल गांधी की जाति जानती है. उत्पीड़न से कराहती महिलायें, रोजगार के लिये दर दर भटक रहे युवा, मणिपुर से आ रही चीख, किसानों की हाडतोड़ मेहनत, अग्निवीर योद्धा, यात्रियों का बोझ उठा रहे कुली और लोगों के जूतों में पालिश कर अपना परिवार चलाने वाले मोची को राहुल गांधी की जाति पता है.

अनुराग ठाकुर का पुतला फूंककर जताया विरोध

अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की जाति पूछकर घटिया संसदीय परंपरा की शुरूआत की है. बीजेपी केन्द्रीय नेतृत्व को तुरंत उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पांडेय के आवाहन पर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंचे. यहां से पैदल चलकर नेहरू तिराहा पहुंचे और पूर्व केंद्रीय मंत्री का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया.

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा में एससीआर बनाने का बिल पास, नजूल संपत्तियों का होगा सार्वजनिक उपयोग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *