Anurag Thakur Attacks Congress On The Guarantee Of Milk-dung Purchase Ann | Himachal Politics: अनुराग ठाकुर ने दूध-गोबर की गारंटी पर कांग्रेस को घेरा, बोले
Anurag Thakur attacks Sukhu Government: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शिमला में आयोजित रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकारी नौकरी हासिल करने वाले 178 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए. देश के 43 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया और 70 और 180 से अधिक युवाओं को सरकार नौकरी हेतु नियुक्ति पत्र दिए गए. कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए अनुराग ठाकुर ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि अब तो 6 महीने का वक्त पूरा हो चुका है. कांग्रेस सरकार का हनीमून पीरियड भी खत्म है. ऐसे में अब कांग्रेस सरकार को अपनी गारंटी पर काम करना चाहिए.
‘सुक्खू सरकार पर अनुराग ठाकुर का तंज’
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 रुपए, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, किसानों से दो रूपए प्रति किलो गोबर खरीदने और 80 रुपए प्रति लीटर दूध खरीदने की बात कही थी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार अब अपनी दी हुई गारंटी उसे पीछे हट रही है. अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को बिना एक रुपए कर्ज लिए अपनी सभी गारंटियों को पूरा कर दिखाना चाहिए. हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों व सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों के वेतन व पेंशन न मिलने के सवाल पर तंज करते हुए कहा कि शायद कर्मचारियों का वेतन और पेंशन इस सरकार गारंटी में शामिल नहीं था.
‘प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबाना गलत’
हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस सरकार के एफआरबीएम की लिमिट घटाए जाने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि FRBM Act के एक राज्य नहीं बल्कि पूरे देश के लिए होता है. कोविड़ के समय केंद्र सरकार ने इसमें छूट 3% से बढ़ाकर 3.3% किया गया था, ताकि राज्य सरकारें ज्यादा खर्च कर सकें और लोगों को राहत मिले. लेकिन, फाइनेंसियल क्षेत्र में फिसकल डिफिसिट को कंट्रोल करना हर राज्य सरकार की भी जिम्मेदारी है. सरकार किसी भी राज्य को कर्जे में नहीं डूबा सकते हैं. यह देश और राज्यों के हित में नहीं है.
‘राहुल ने अब अपनी बहन को गारंटी देने भेजा’
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिमला में मध्यप्रदेश और राजस्थान के राजनीतिक हालातों पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने साल 2018 में मध्य प्रदेश की जनता से जो वादे किए थे, उसे कांग्रेस पूरा नहीं कर सकी. उस वक्त राहुल गांधी ने वादी के थे और इस बार वादे करने के लिए उन्होंने अपनी बहन प्रियंका गांधी को भेजा है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कमलनाथ के अपने ही विधायक उनके खिलाफ हो गए थे. क्योंकि वे अपने वादों से पीछे हट रहे थे. इसी तरह राजस्थान में रोज भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं. नौकरियों और इंटरव्यू में घोटाला हो रहा है. पेपर लीक हो रहा है. इन्हीं के सरकार के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट जी अपने ही सरकार के खिलाफ सड़क पर हैं. यह इसलिए क्योंकि उन्होंने युवाओं, किसानों और पूरी राजस्थान की जनता के साथ धोखा किया है. कांग्रेस की गारंटीयां हर राज्य में फेल हुई है. कांग्रेस ने सभी राज्यों को कर्ज में डूबाने का काम किया है.