News

Anurag Thakur attacked not only Rahul Gandhi but Jawaharlal Nehru Indira Gandhi Rajiv Gandhi as well


Anurag Thakur: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को लोकसभा में बजट पर प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने सोमवार को दिए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण पर भी पलवार किया. उन्होंने राहुल गांधी के महाभारत, अभिमन्यु और चक्रव्यूह वाले वकतव्यों को निशाना बनाया और नए किरदार भी गढ़े. 

राहुल गांधी के सोमवार को दिए संबोधन पर वार करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि अभिमन्यु का वध छह नहीं सात महारथियों ने मिलकर किया था. उन्होंने कहा, “कुछ लोग एक्सिडेंटल हिंदू हैं और महाभारत का ज्ञान भी एक्सिडेंटल है. उस नेता के अलावा और कौन नहीं जानता कि अभिमन्यू का वध सात महारथियों ने मिलकर किया था- जयद्रथ, दुर्योधन, दुशासन, कर्ण, कपृाचार्य, द्रोणाचार्य, शकुनी, लेकिन राहुल गांधी ने महाभारत पढ़ी है या नहीं ये तो पता नहीं, शायद देखी भी नहीं है.”

अनुराग ठाकुर ने किसको कहा NG, IG, RG1, SG और RG2

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसने के बाद अनुराग ठाकुर ने अभिमन्यु वध करने वाले सात किरदारों को कांग्रेस पार्टी के सात किरदारों से जोड़कर पेश किया और उन्हें सात चक्रव्यूह बता दिया. उन्होंने कहा, “इन सात किरदारों में पहला है कांग्रेस, दूसरा है देश के पहले प्रधानमंत्री- एनजी, तीसरा किरदार है आईजी जो देश की पूर्व प्रधानमंत्री थीं, चौथा किरदार हैं पूर्व प्रधानमंत्री आरजी 1, पांचवीं हैं एसजी, छठे हैं आरजी 2 और सातवां आप सब जानते ही हैं.” ठाकुर का निशाना गांधी परिवार पर था.

अनुराग ठाकुर ने इनको बताया आज का चक्रव्यूह

उन्होंने इनपर आगे भी तंज कसा और कहा, “पहले चक्रव्यूह ने देश का विभाजन कराया. दूसरे ने कश्मीर की समस्या और चीन को भारत की भूमि सौगात में दी. तीसरे चक्रव्यूह आईजी ने देश को आपातकाल और पंजाब में अशांति दी. चौथे चक्रव्यूह आरजी 1 ने बोफोर्स दिया और सिखों का नरसंहार किया. पांचवें चक्रव्यूह एसजी ने सनातन धर्म के प्रति नफरत का नैरेटिव बनाया, 12 लाख करोड़ के घोटालों को संरक्षण दिया और देश की आर्थिक अर्थव्यवस्था को भंवर जाल में फंसाया.”

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, “छठे चक्रव्यूह ने देश की राजनीति, संसदीय परंपरा और संस्कृति को इतना नुकसान पहुंचाया, जितना इन पांचों चक्रव्यूह ने नहीं पहुंचाया. सातवीं चक्रव्यूह का मै नाम नहीं लूंगा.” अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि इन सातों चक्रव्यूहों ने देश को भुखमरी, गरीबी, आतंकवाद कट्टरवाज जैसे अनगिनत दुष्चक्रों में फंसा दिया, जिसे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मुक्त कराया गया. 

ये भी पढ़ें: ‘जिनकी जाति का पता नहीं, वो…’, बोले अनुराग ठाकुर, संसद में भड़क गए राहुल गांधी और अखिलेश यादव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *