News

Anurag Thakur: क्या Modi 3.0 में मंत्री नहीं होंगे अनुराग ठाकुर? जानें क्यों लग रहे ऐसे कयास


Anurag Thakur News: हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाले बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. अनुराग ठाकुर को लेकर कहा जा रहा है कि वह मोदी 3.0 सरकार में दिखाई नहीं देने वाले हैं. इस बार शायद बीजेपी उन्हें केंद्रीय मंत्री नहीं बनाए. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि आज संभावित मंत्रियों के साथ नरेंद्र मोदी पीएम आवास पर मुलाकात कर रहे हैं. मगर अभी तक अनुराग यहां नहीं पहुंचे हैं, बल्कि वह अपने घर पर ही हैं.

हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में अनुराग ठाकुर को हमीरपुर सीट से चुनावी जीत मिली है. उन्होंने इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल सिंह रायजादा को करीब 2 लाख वोटों से हराया है. वह इस सीट पर पहले भी चुनाव जीत चुके हैं. यही वजह है कि ये मानकर चला जा रहा है कि मोदी कैबिनेट में एक बार फिर से अनुराग ठाकुर को मौका दिया जा सकता है. पीएम आवास पर हो रही बैठक में संभावित मंत्री हिस्सा ले रहे हैं, जिनके साथ नरेंद्र मोदी संवाद कर रहे हैं. इसमें कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *