Sports

Anupama Update Vanraj Supports Spoiled Daughter Pakhi Anupama Teach Her Lesson For Choti Bahu In Upcoming Episode – बिगड़ैल बेटी के सपोर्ट में उतरेगा वनराज तो छोटी बहू के लिए अनुपमा सिखाएगी सबक, फैंस कहेंगे


बिगड़ैल बेटी के सपोर्ट में उतरेगा वनराज तो छोटी बहू के लिए अनुपमा सिखाएगी सबक, फैंस कहेंगे- ये कब तक चलता रहेगा

Anupama Update In Hindi: अनुपमा का 7 सितंबर का अपडेट

नई दिल्ली:

Anupama Written Update In Hindi: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी में आए फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां अनुज की मां मालती देवी अपनी बहू अनुपमा के पीछे हाथ धोकर पड़ी है तो वहीं डिंपी के कारण शाह हाउस में बवाल हो रहा है. इतना ही नहीं वनराज की बेटी पाखी, बा और शाह फैमिली के सदस्यों के बीच डिंपी के खिलाफ जहर घोल रही है. इसी बीच अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में ऐसा कुछ होने वाला है, जो कि लोगों का गुस्सा भड़का देगा. 

यह भी पढ़ें

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी, डिंपी को डांस इवेंट में देखेगी और कहेगी कि अब देखो मैं क्या करूंगी. वह वनराज को वहां बुलाती है. और कहती है कि डिंपी उसे झूठ बोलकर तपिश के साथ इवेंट में आई है, जिस पर वनराज बहू को डांटता है. इस पर डिंपी कहती है कि वह मेरा दोस्त है और वह वयस्क है. इस पर पाखी उसे होटल के कमरे में उससे मिलने के लिए कहती है. 

आगे पाखी की बात सुनकर तपिश भड़क जाता है और उसे चुप रहने के लिए कहता है. दूसरी तरफ वनराज ने उसे थप्पड़ मारते हुए पूछता है कि उसकी बेटी से इस तरह बात करने की हिम्मत कैसे हुई. लेकिन अनुपमा आती है और कहती है कि आपकी बेटी की हिम्मत कैसे हुई अपनी भाभी पर इतना घटिया आरोप लगाने की.

बता दें, लेटेस्ट ट्रैक में पाखी मां बनने की पूरी कोशिश कर रही है. वहीं मां अनुपमा से चिढ़ी हुई नजर आ रही है क्योंकि वह अनुज को उसके बिजनेस में पैसा लगाने नहीं दे रही है. जबकि वनराज उसका सपोर्ट करते हुए नजर रही है.


 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *