Sports

Anupama Upcoming Episode Bahu Dimpy Who Messed With Shah Family On Electricity Bill In Upcoming Episode In Serial – Anupama Episode Update: बिजली के बिल पर शाह से पंगा लेगी डिंपी, सासूमां अनुपमा लगाएगी अक्ल ठिकाने, फैंस कहेंगे


Anupama Episode Update: बिजली के बिल पर शाह से पंगा लेगी डिंपी, सासूमां अनुपमा लगाएगी अक्ल ठिकाने, फैंस कहेंगे- ऐसा तो पहले ही...

Anupama Episode In Hindi: अनुपमा में आएगा नया ट्विस्ट

खास बातें

  • अनुपमा में आएगा नया ट्विस्ट
  • अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में डिंपी को मिलेगा सबक
  • अनुपमा के नए प्रोमो में रोमिल का बदलेगा मन

नई दिल्ली:

Anupama Episode In Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा में पाखी और अधिक के ट्रैक के बाद अब शाह फैमिली पर मेकर्स फोकस करते नजर आ रहे हैं. जहां डिंपी बंटवारे के बाद भी फैमिली से बहस करती हुई नजर आ रही है. हालांकि इस बार उसे सबक सिखाने के लिए अनुपमा ने भी कमर कस ली है. तभी तो बिजली के बिल पर हंगामे के बाद अनुपमा ने डिंपी की खूब क्लास लगाने वाली है, जिसे देखकर फैंस कहेंगे कि ऐसा तो पहले ही होना चाहिए था. वहीं फैंस इस अपकमिंग ट्रैक को खूब पसंद करने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें

अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे कि डिंपी शाह फैमिली से बिजली ना आने के बारे में पूछेगी, जिस पर बा कहेंगी कि उन्होंने अपने हिस्से का बिल भर दिया है. इस पर डिंपी बद्तमीजी करेगी, जिसके चलते अनुपमा उसे खूब सुनाएगी. वहीं बाद में डिंपी समर के घर पर ना होने पर बिजली का बिल भरने के लिए कहेगी, जिसके चलते अनुपमा उसे बंटवारे का फैसला याद कराते हुए नजर आएगी. 

इसके अलावा कपाड़िया हाउस में भी हंगामा होगा. जहां बरखा रोमिल को अनाथ कहकर उसे गुस्सा दिलाएगी. लेकिन बरखा को करारा जवाब मिलेगा, जिस पर वह रोमिल पर हाथ उठाने वाली होगी. लेकिन अनुपमा उसके सपोर्ट में खड़ी हो जाएगी. इसे देखकर अधिक और बरखा का पारा बढ़ जाएगा. वहीं पाखी पर अधिक अपना गुस्सा निकालता नजर आएगा. 

बता दें, अनुपमा के अमेरिका ना जाने के बाद से गुरुमां के कारण सीरियल में खूब हंगामा देखने को मिला है, जिसने दर्शकों का ध्यान खींचा है. 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *