News

Anupama Ka New Promo Returned To Anuj Anupamaa Latest Update – Anupama Promo: सपना छोड़ अनुज के पास लौटी अनुपमा, गुरुमां ने मारा तमाचा, बर्बाद करने की दी धमकी, प्रोमो देख फैंस बोले


Anupama Promo: सपना छोड़ अनुज के पास लौटी अनुपमा, गुरुमां ने मारा तमाचा, बर्बाद करने की दी धमकी, प्रोमो देख फैंस बोले- सही पड़ा..

अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो देख भड़के फैंस

नई दिल्ली:

Anupama New Promo: सीरियल अनुपमा के सपनों की उड़ान भरने से पहले ही फुस होती नजर आ रही है, जिसका कारण छोटी अनु और अनुज इस बार बनते हुए दिख रहे हैं. हालांकि अभी तक लेटेस्ट एपिसोड देखकर लग रहा था कि अनुपमा विदेश अपना सपना पूरा करने गुरुमां के साथ निकल जाएगी, जिसके लिए फैंस काफी खुश थे. लेकिन अनुपमा के लेटेस्ट प्रोमो ने फैंस के सपनों पर पानी फेर दिया है. दरअसल, नए प्रोमो में अनुपमा अपना सपना छोड़ अनुज और छोटी अनु के पास लौटती नजर आ रही है. वहीं इसके चलते उसे गुरुमा का गुस्सा देखने को मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें

स्टार प्लस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अनुपमा रोते हुए कपाड़िया हाउस लौटती है और अनुज से कहती है कि वह अपनी बेटी छोटी अनु से दूर नहीं रह सकती. वहीं मालती देवी आती है और उनसे वह अमेरिका न जाने के लिए माफी मांगती है. लेकिन गुस्से में मालती देवी अनुपमा को थप्पड़ मारती दिखती है. इसके कारण अनुज पूरी फैमिली चौंक जाती है. वहीं अनुज, मालती देवी से सवाल करने की कोशिश करता है पर अनुपमा उसे रोक देती है. आगे मालती देवी अनुपमा से कहती हैं, ”अब बारी मेरी है, तुम्हारी जिंदगी बर्बाद करने की, ये मेरा चैलेंज है. इसके बाद अनुपमा हैरान और चिंतित नजर आती हैं. ”

इस प्रोमो को देखने के बाद जहां कई लोग अनुपमा को सपोर्ट करते दिख रहे हैं तो वहीं कई लोग गुरुमां को सही कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अनुपमा ने ऑफिशियल तौर पर “महिला सशक्तिकरण” पर लैक्चर देने का हक खो दिया है. दूसरे यूजर ने लिखा, सही हुआ अनुपमा के साथ. नो वूमन एम्पावरमेंट और किसी को धोखा नहीं देना चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा, मालती देवी रॉक, अनुपमा शॉक. ऐसे ही कई लोगों ने मालती देवी को सपोर्ट किया है. 

Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *