Ankita Lokhande Vicky Jain Mothers In Bigg Boss 17 Episode Vicky Jain Cries And Said Everyone Misunderstands Me – अंकिता लोखंडे के सामने फूट फूट कर रोए विक्की जैन, बोले
नई दिल्ली:
Vicky Jain Cries In WKW Episode: सलमान खान के आते ही बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार की चर्चा ही अलग होती है. जहां घरवालों को उनकी डांट का सामना करना पड़ता है तो वहीं मेहमानों के आते ही घर का माहौल थोड़ा लाइट होता है. हालांकि इस हफ्ते अंकिता लोखंडे नहीं उनके हस्बैंड विक्की जैन पर सलमान खान का वीकेंड का वार होता नजर आया, जिसने उन्हें तोड़ कर रख दिया. वहीं उनके घरवालों के आते ही वह फूट फूटकर रोते हुए भी नजर आए.
यह भी पढ़ें
दरअसल, सामने आए प्रोमो में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की मम्मी शो में एंट्री करते हुए दिखती हैं, जिन्हें देखकर दोनों इमोशनल हो जाते हैं. वहीं विक्की जैन रोते हुए कहते हैं कि सब उन्हें गलत समझ रहे हैं.
Imagine the mental torture they are giving to #VickyJain, when a strong man like him started crying like a kid and saying things like “Bohot galat samjhte hai mujhe sab” 💔
Feeling bad for him!
This season is all about pampering a nepo kid and celebrities like #AnkitaLokhande. pic.twitter.com/so1JtxUoZP
— ALI 🔥🔥 (@buzar_moosvi) November 25, 2023
प्रोमो में अंकिता और विक्की अपनी मांओं से वीडियो कॉल पर बात करते हैं. वहीं विक्की रोने लगता है. जबकि अंकिता कहती है कि चिंता मत करो, मैं यहां विक्की को संभाल लूंगी. वहीं विक्की की मां उससे कहती है कि वे घर में कभी नहीं लड़े लेकिन यहाँ वे इतना लड़ रहे हैं, तुम दोनों को एक दूसरे से प्यार करना चाहिए.
Promo #BiggBoss17 WKW, #Orry in the house, #AnkitaLokhande aur #VickyJain ki maa ki narazgi, #Khanzadi hui evict?? pic.twitter.com/12jQdZCrG2
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 24, 2023
गौरतलब है कि बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों को विक्की जैन और मुनव्वर फारुखी की कटपुतली कहते हुए सलमान खान ने अपनी राय दी थी. वहीं उनके गेम को लेकर भी समझाया था. इसके चलते घरवालों ने भी विक्की को खूब सुनाया था.