Ankita Lokhande Got Emotional About Sushant Singh Rajput Said I Used To Be Jealous When Bigg Boss 17 News – Bigg Boss 17: सुशांत सिंह राजपूत को लेकर फिर इमोशनल हुईं अंकिता लोखंडे, बोलीं

Bigg Boss 17: अंकिता ने किया सुशांत को याद
नई दिल्ली :
बिग बॉस 17 में इस बार फिर हमेशा की तरह घमासान देखने को मिल रहा है. घर में लड़ाई-झगड़े का भरपूर माहौल है. हाल ही में तहलका उर्फ सनी आर्या घर से बेघर हो गए. सनी के जाने पर घरवालों ने खूब रोना धोना किया था. वहीं वीकेंड के वार में जब करण जौहर आए तो उन्होंने घरवालों की जमकर क्लास लगाई और पोल भी खोली. अंकिता लोखंडे जब से घर में आई हैं, उन्हें कई बार अपने पूर्व बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए देखा गया है. एक बार फिर अंकिता सुशांत को याद करती नजर आईं.
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि बिग बॉस के घर में अंकिता अपने पति विक्की जैन संग आई हैं. लाइव फीड में सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए अंकिता ने कहा, ‘मैं तो वहां टॉप 5 में आकर भी बिलकुल फोकस्ड नहीं थी. मैं तो चली जाती थी कहीं. मैं तो चली जाती थी सुशांत के साथ घूमने. वो टॉप 2 में था. मैंने कहा तू हार जा ना. तू जीत गया तो बहुत प्रॉब्लम हो जाएगी. उसका पहला 30 मिल गया तो मुझे बहुत प्रॉब्लम हो गई. मैंने कहा- ये कैसे हो गया तेरे साथ’. दरअसल, अंकिता तब की बात बता रही होती हैं, जब उन्होंने झलक दिखला जा में सुशांत के साथ भाग लिया था.
अंकिता ये बातें ईशा से कर रही होती हैं. ईशा पूछती हैं कि उनकी पार्टनर कौन थीं. जिस पर अंकिता कहती हैं, ‘अच्छी थी. बहुत अच्छी डांसर थी. उसकी गोद में चढ़ गई वो. मैं बहुत पजेसिव टाइप की लड़की हूं. अब मैं थोड़ा ठीक हो गई हूं. अब नार्मल हो गई हूं. वरना मैं बहुत वैसी टाइप हूं. मुझे पता है मैंने उसको इतना गुस्सा किया. पहले मैं छोटी-छोटी चीजों पर बहुत गुस्सा होती थी. पर अब नहीं होती’.