Aniruddhacharya on Waqf Board claim of land in Prayagraj Mahakumbh
Aniruddhacharya on Waqf Board Claim: प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने वक्फ बोर्ड के उस दावे पर जमकर खरी खोटी सुनाई है, जिसमें बोर्ड की ओर से कहा गया था कि महाकुंभ में उपयोग की जाने वाली 55 बीघा जमीन वक्फ बोर्ड की है. वक्फ के इस दावे पर अनिरुद्धाचार्य ने साफ-साफ कहा कि यह जमीन तो गंगा मैया की है, आप अपनी जमीन मक्का मदीना में खोजिए.
दरअसल, महाकुंभ की शुरुआत से पहले जब मेला क्षेत्र में मुस्लिमों के आने-जाने पर प्रतिबंध की बात चल रही थी, तभी वक्फ बोर्ड की ओर से बयान आया था कि प्रशासन के ऐसे फैसले हिंदू-मुसलमान के बीच मतभेद बढ़ाने का काम करते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया था कि प्रयागराज में जहां महाकुंभ आयोजित हो रहा है, वहां 55 बीघा जमीन वक्फ बोर्ड की है. उन्होंने यह भी कहा था कि हमारी जमीन पर महाकुंभ आयोजित हो रहा लेकिन हमने किसी तरह की आपत्ति नहीं जताई.
वक्फ बोर्ड की ओर से आई इन बातों पर जब महाकुंभ में पधारे अनिरुद्धाचार्य जी से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, ‘आपने बात की वक्फ बोर्ड के दावे की तो भाई उनकी जमीन भारत में थोड़ी है, उनकी जमीन तो मक्का मदीना में है. तो आप मक्का मदीना में अपनी जमीन खोजिए. भारत में आपको जमीन थोड़ी मिलेगी. ये तो संतों की जमीन है, गंगा मैया की जमीन है, ये किसी के बाप की भूमि नहीं है. हम भारतीयों की भूमि भारत में है और आपकी भूमि मक्का मदीना में है.’
हर्षा रिछारिया मामले पर क्या बोले कथावाचक
अनिरुद्धाचार्य से इस दौरान हर्षा रिछारिया मामले पर भी राय मांगी गई. इस पर उन्होंने कहा कि भगवान की भक्ति करने का सभी को अधिकार है. बिना भेदभाव किए सभी को अपने-अपने स्तर से भक्ति करने देनी चाहिए.
यह भी पढ़ें…