Anil Vij BJP Haryana Minister Reaction on AIMIM Asaduddin Owaisi Over Waqf Amendment Bill
Anil Vij On Asaduddin Owaisi: हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने वक्फ संशोधन बिल के मसले को लेकर एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि ओवैसी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. मंत्री ने ये भी कहा कि वक्फ बिल संसद में पास हुआ है और इसे सभी को मानना चाहिए.
हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने आगे कहा, “वक्फ बोर्ड में संशोधन के लिए जो बिल पास किया गया है, वह कानून के हिसाब से हुआ है. सभी कानून लोकसभा बनाती है, लोकसभा में सभी को बोलने का मौका दिया जाता है. बहुमत ने जो फैसला किया है, उसे सभी को मानना चाहिए. न मानना भी अदालत की अवमानना है.”
#WATCH | अंबाला: हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर कहा, “ओवैसी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। वक्फ बोर्ड में संशोधन के लिए जो बिल पास किया गया है, वह कानून के मुताबिक किया गया है। सभी कानून लोकसभा बनाती है, लोकसभा में सभी को बोलने का… pic.twitter.com/Ys5yH1dj3D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2025
औवैसी ने सुप्रीम कोर्ट का किया रूख
लोकसभा और राज्यसभा से पारित वक्फ बिल को लेकर ओवैसी ने शुक्रवार (04 अप्रैल) को सुप्रीम कोर्ट का रूख किया. उन्होंने बिल के संवैधानिक वैधता को चुनौती दी है. संसद में भी ओवैसी ने वक्फ बिल का जबरदस्त तरीके से विरोध किया था और प्रतिकात्मक तौर पर इसकी एक कॉपी फाड़ दी थी.
वक्फ बिल की कॉपी फाड़ने पर विज का ओवैसी पर हमला
हरियाणा सरकार के मंत्री विज ने 3 अप्रैल को लोकसभा में पारित हुए वक्फ संशोधन बिल का स्वागत किया था. उन्होंने इसे गरीब मुसलमानों की भलाई के लिए उठाया गया अच्छा कदम बताया बताया. इस दौरान अनिल विज ने औवेसी की ओर से संसद में वक्फ बिल की कॉपी फाड़े जाने की भी निंदा की.
मीडिया से बातचीत में विज ने कहा, ”औवेसी आमतौर पर कोई न कोई ऐसी हरकत करते रहते हैं, जिससे वे सुर्खियों में बने रहें. उनका एकमात्र मकसद सुर्खियों में बने रहना ही है, इसलिए वे ऐसा करते हैं. बता दें कि वक्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा से पास हो गया है.