Fashion

Anil Vij BJP Attack on CM Arvind Kejriwal Bail Haryana Lok Sabha Elections


Anil Vij on Arvind Kejriwal: हरियाणा के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज (Anil Vij) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. सुप्रीम कोर्ट से सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि जमानत सिर्फ अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) की हुई लेकिन मुख्यमंत्री अभी भी जेल के अंदर हैं.

अनिल विज ने कहा, ”जो गिरफ्तार हुए और जो जेल गए, वो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल थे. लेकिन अदालत से जो जमानत हुई है वो सिर्फ केजरीवाल की हुई है, मुख्यमंत्री अभी भी जेल के अंदर है क्योंकि न तो मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर कर सकते हैं और ना ही वह मुख्यमंत्री के दफ्तर में जा सकते हैं और ना ही सचिवालय में जा सकते है.

अनिल विज का सीएम केजरीवाल पर तंज

हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने आगे कहा, अरविंद केजरीवाल के ऊपर पाबंदिया लगाई गई हैं. तो वो केवल अरविंद केजरीवाल बाहर आए हैं और मुख्यमंत्री अभी भी अंदर है.” अनिल विज ने शनिवार (11 मई) को मीडिया से बातचीत के दौरान ये बात कही. बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव में प्रचार को लेकर अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है.

सीएम अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद पहली बार 11 मई को दक्षिणी दिल्ली में रोड शो किया. इससे पहले उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी रिटायर होने वाले हैं क्योंकि बीजेपी में उन्होंने खुद ही नियम बनाए थे कि जो 75 साल का होगा वो रिटायर हो जाएगा. सीएम केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि पीएम मोदी अपने लिए नहीं बल्कि गृहमंत्री अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वोट सोच समझकर ही देने जाएं.

ये भी पढ़ें:

BJP प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे थे अनिल विज, कांग्रेस कैंडिडेट वरुण मुलाना ने रोककर लिया आशीर्वाद

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *