Anij Vij Entry In Controversy Over India Vs Bharat, Said– From The Constitution To The Scriptures, There Is No ‘India’, Then Why The Objection? | India Vs Bharat को लेकर छिड़े विवाद में अनिज विज की एंट्री, बोले
Haryana News: India vs Bharat को लेकर छिड़े विवाद में अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान से लेकर शास्त्रों तक में INDIA नहीं बल्कि ‘भारत’ नाम है. ये पहली बार नहीं है जब इन्होंने अपना नाम INDIA रखा हो. इससे पहले भी 1977 में “INDIRA IS INDIA” का नारा दिया था तब जो इनका हाल किया था वही हाल इस बार I. N. D. I. A गठबंधन का जनता करेंगी.
‘असली नाम से पुकारने पर ऐतराज क्यों’
वहीं गृह मंत्री अनिल विज ने शास्त्रों और राष्ट्रगान का भी उदहारण देते हुए कहा कि कहीं भी इंडिया नहीं लिखा गया है. संविधान के पहले अनुच्छेद मे ही लिखा हुआ है” WE THE PEOPLE OF INDIA THAT IS BHARAT” जब संविधान में ही यह लिखा हुआ है कि हम इंडिया के लोग जो भारत है जो पूरी तरह से स्पष्ट किया गया है. गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि जिसका प्रसिद्ध नाम कुछ और है और असली नाम कुछ और है, तो असली नाम से पुकारने पर ऐतराज क्यों हो रहा है.
‘शास्त्रों, वेदों में भी नहीं INDIA का वर्णन’
वहीं गृह मंत्री अनिल विज ने संविधान के बाद शास्त्रों का उदाहरण देते हुए बताया कि किसी भी शास्त्र में वेदो में, उपनिषद में INDIA का वर्णन नहीं है. वहीं गृहमंत्री विज ने गीता के एक श्लोक का उदाहरण देते हुए बताया कि भारत का ही जिक्र है INDIA का नहीं. गृहमंत्री अनिल विज यही नहीं रुके और उन्होंने राष्ट्रीय गान गाकर भी बताया कि उसमें भी भारत भाग्य विधाता लिखा हुआ है. वहां INDIA क्यों नहीं लिखा गया.
कांग्रेस ने भी साधा निशाना
India vs Bharat को लेकर हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि INDIA से इतनी नफरत क्यों करते हैं मोदी जी, G20 शिखर सम्मेलन के निमंत्रण पत्र से “President of India” की जगह पर “President Of Bharat” क्यों⁉ ये आपका डर है या फिर INDIA के प्रति नफरत. दो में से एक कारण तो निश्चित ही है या फिर दोनों कारण हो सकते हैं लेकिन यह कृत्य अकारण तो बिलकुल नहीं है. लेकिन एक बात याद रखिए, 141 करोड़ देशवासी एक स्वर में कहेंगे “I LOVE MY INDIA”
यह भी पढ़ें: Congress Crisis: हरियाणा कांग्रेस में दो फाड़! आपस में भिड़े SRK और हुड्डा ग्रुप के समर्थक, दिल्ली पहुंचा मामला