Anger Among Jat Community And Farmers Over The Mimicry Of Vice President Jagdeep Singh Dhankhar ANN | Jagdeep Dhankhar: जगदीप धनखड़ की मिमिक्री किए जाने से नाराज जाट समाज, TMC सांसद से बोले
Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का मामला जल्द ठंडा होते नहीं दिख रहा है. तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा की गई जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को लेकर जाट समाज और किसान वर्ग में नाराजगी देखने को मिल रही है. युवा जाट महासभा भरतपुर द्वारा पिछले दिनो एमएसजे कॉलेज के गेट पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला फूंका गया.
गुरुवार को भरतपुर जाट महासभा द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाट महासभा के पदाधिकारियों ने कहा, “टीएमसी के एक सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति की मिमिक्री की और उनका अपमान किया है, जिससे सारे देश में उबाल आ गया है. अगर टीएमसी सांसद ने माफी नहीं मांगी तो देश भर के जाट आंदोलन करेंगे.
‘माफी मांगें नहीं तो जाट-किसान करेंगे आंदोलन’
जाट समाज के लोगों का कहना है की उपराष्ट्रपति के खिलाफ टिप्पड़ी से सामाजिक राजनीतिक परंपराओं का विघटन हो रहा है. राज्यसभा और लोकसभा के अंदर निर्वाचित प्रतिनिधियों ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की है, जिससे सारे देश के अंदर उबाल आ गया है. वह टिप्पणी किसान वर्ग और जाट समाज को लेकर की गई है. इस मुद्दे को जन-जन का मुद्दा बनाकर आंदोलन किया जाएगा.
उनका कहना है कि राजस्थान और ऑल इंडिया जाट संगठन ने इस विषय को गंभीरता से लिया है. निर्वाचित सदस्यों का व्यवहार भी संवैधानिक मर्यादा के विपरीत है. सभी को बोलने का अधिकार है, लेकिन मर्यादित व्यवहार करना चाहिए. किसी की जाति, वर्ग, पद पर अशोभनीय टिप्पणी करना बहुत घातक है. TMC के सांसद देश के सामने माफी मांगें, नहीं तो किसान वर्ग और जाट समुदाय पूरे देश के अंदर आंदोलन चलाएगा.
बिना शर्त माफी मांगें TMC सांसद कल्याण बनर्जी
जाट महासभा के पदाधिकारी रामवीर ने कहा की देश के उपराष्ट्रपति की जाति को लेकर उनके वर्ग को लेकर जो टिप्पणी की गई है वह असहनीय है और भारत के प्रत्येक नागरिक को इसकी निंदा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिला जाट महासभा इसको जाट समुदाय और किसान वर्ग से जोड़कर देखती है. जाट महासभा इसकी घोर निंदा करती है. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी देश के सामने बिना शर्त माफी नहीं मांगते हैं तो देश में आंदोलन किया जाएगा और हर तरीके से विरोध करने के लिए हमको विवश होना पड़ेगा.
उपराष्ट्रपति मिमिक्री मामले में कांग्रेस कार्यालय के सामने किसान-जाट समाज का प्रदर्शन, दी ये चेतावनी