Sports

Andhra Woman Sake Bharathi Living In Abject Poverty Earned PhD In Chemistry Binary Liquid Mixtures – दिहाड़ी खेती-मजदूरी करते हुए पूरी की पीएचडी की पढ़ाई, पढ़िए भारती की कहानी


दिहाड़ी खेती-मजदूरी करते हुए पूरी की पीएचडी की पढ़ाई, पढ़िए भारती की कहानी

भारती के पति ने पढ़ाई के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया.

हैदराबाद:

दिहाड़ी खेती-मजदूर से केमेस्ट्री में पीएचडी की डिग्री. ये कहानी 35 साल के भारती की है. आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले की रहने वालीं साके भारती अत्यंत गरीबी में जी रही हैं. उनके गांव का नाम नागुलगुड्डेम है, जो सिंगनामाला मंडल में पड़ता है. पीएचडी तक पढ़ाई करने के बावजूद परिवार के हालात ऐसे हैं कि इन्हें खेती के अलावा दिहाड़ी मजदूरी करनी पड़ती है.

यह भी पढ़ें

साके भारती के परिवार की माली हालत खराब है. मुश्किल से दो वक्त का खाना मिल पाता है. एक तरफ इनकी मजदूरी चलती रही, तो दूसरी ओर उन्होंने पढ़ाई भी जारी रखी. नतीजा रहा कि उन्हें इसी 17 जुलाई को आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर के हाथों पीएचडी की डिग्री मिली.

जिस समुदाय में भारती का जन्म हुआ है, उसमें शायद लोगों को यह पता भी नहीं है कि पीएचडी की डिग्री क्या होती है. भारती अपने परिवार में सबसे बड़ी बेटी हैं. उनकी दो बहनें हैं. 12वीं कक्षा के बाद ही उनकी शादी उनके मामा से कर दी गई थी. जल्द ही वह एक बच्ची की मां बन गईं, जो अब 11 साल की है… जीवन कठिन रहा है, लेकिन भारती दृढ़ थीं.

शादी के बाद भी भारती का पढ़ाई के प्रति लगाव कम नहीं हुआ. उनके पति ने ये बात समझी और पत्नी का भरपूर साथ दिया. वह एक दिन कॉलेज जाती थीं और दूसरे दिन काम पर जाती थीं. जब वे इंटरमीडिएट (एमपीसी) में थीं, तब तब उनकी दिहाड़ी 25 रुपये थी और डिग्री (बीएससी) में जाने के बाद दिहाड़ी 50 रुपये हो गई थी.

भारती कहती हैं, “मेरे मामा से मेरी शादी हुई. उन्होंने मुझे बहुत प्रोत्साहित किया. वह कहते थे कि गरीबी से बाहर निकलने के लिए हर लड़की को ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए पढ़ाई करनी चाहिए.”

भारती ने बीएससी की पढ़ाई एसएसबीएन डिग्री कॉलेज अनंतपुर से की. एमएससी भी अनतंपुर से किया. गांव से कॉलेज तक कोई गाड़ी की सुविधा नहीं थी. इसलिए वह हर दिन आठ किलोमीटर पैदल चलकर कॉलेज जाती थीं. वह पढ़ती थीं, खेतों में काम करती थीं. घर का काम करती थीं और अपने बच्ची की देखभाल भी करती थीं. इन सभी कठिनाइयों के बीच भारती ने अच्छे अंकों के साथ अपनी डिग्री और पीजी पूरी की है. 

वहीं, भारती के पति शिवप्रसाद कहते हैं, “पढ़ाई में कई साल लग गए. अंतिम परिणाम नौकरी होना चाहिए. लेकिन यह हमारे हाथ में नहीं है. अगर यह आता है, तो हमारे सपने सच हो जाएंगे.”

भारती के प्रोफेसर डॉ. एम. सी. एस. शुभा के साथ ‘बाइनरी मिक्सचर’ विषय पर रिसर्च करने का अवसर मिला. इसके लिए मिले वजीफे से भारती को कुछ हद तक मदद मिली. हालांकि, उन्होंने काम करना नहीं छोड़ा. भारती को अब उसी कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में नौकरी मिलने की उम्मीद है, जहां से उन्होंने पीएचडी की है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *