Andhra Pradesh Valentines Day Acid Attack woman safety crime investigation Nara Lokesh N Chandrababu Naidu
Acid Attack in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या जिले में वेलेंटाइन डे (14 फरवरी) के दिन एक युवती पर एसिड अटैक की भयावह घटना सामने आई है. आरोपी युवक पीड़िता का सहपाठी था. उसने प्रपोजल ठुकराने के बाद पहले युवती पर चाकू से हमला किया और फिर उस पर एसिड फेंक दिया. ये घटना गुर्रमकोंडा मंडल के पेरमपल्ली इलाके में हुई जहां युवती स्नातक की पढ़ाई कर रही थी. गंभीर रूप से घायल पीड़िता को तुरंत सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार पीड़िता को सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराएगी और उसके परिवार को हर संभव सहायता देगी. मुख्यमंत्री ने कहा “यह कृत्य अस्वीकार्य है. राज्य सरकार इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.”
मंत्री लोकश ने मामले पर जताई चिंता
मानव संसाधन एवं आईटी मंत्री नारा लोकश ने पीड़िता के परिवार से संपर्क कर उसकी हालत की जानकारी ली. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा “मैं इस बहन के साथ खड़ा हूं और उसके जल्द स्वस्थ होने के लिए हरसंभव मदद सुनिश्चित करूंगा. इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले को कड़ी सजा मिलेगी. ऐसे अपराधियों को समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए.” लोकश ने मंत्री मंदीपल्ली रामप्रसाद को भी अस्पताल पहुंचने और पीड़िता के इलाज की निगरानी करने का निर्देश दिया.
पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने सरकार पर साधा निशाना
इस घटना की निंदा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने मांग की कि दोषी को कठोर सजा दी जाए और पीड़िता को बेहतरीन मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जाए. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार की लापरवाही की वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं और इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है.