News

Andhra Pradesh Exit Poll Result 2024 BJP Congress YSRCP TDP Jagan Mohan Reddy Chandrababu Naidu YS Sharmila Reddy Pawan Kalyan


Andhra Pradesh Exit Poll Result 2024: लोकसभ चुनाव के सभी चरणों का मतदान समाप्त होते ही शनिवार (1, जून) को देश की 543 सीटों के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. एग्जिट पोल में आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर भी अलग-अलग रूझान सामने आए हैं. आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी, टीडीपी-बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस के बीच कांटे की लड़ाई है.

आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 सीटें हैं. ABP-Cvoter के एग्जिट पोल के मुताबिक, यहां NDA को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. जबकि ‘INDIA’ गठबंधन शून्य पर सिमटता दिख रहा है. एग्जिट पोल में एनडीए को 21-25 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं अन्य के खाते में शून्य से चार सीटें मिलने का अनुमान है. इस बार बीजेपी-टीडीपी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था.   

आंध्र प्रदेश में किसे मिल रही कितनी सीटें?







राजनीतिक दल लोकसभा सीटें (25)
बीजेपी-टीडीपी+ 21-25
INDIA गठबंधन 0
अन्य  0-4

2019 के नतीजे

साल 2019 के आंध्र प्रदेश के लोकसभा चुनाव की नतीजों की बात करें तो वाईएसआरसीपी ने 25 में से 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके अलावा टीडीपी को तीन सीटें मिली थी, जबकि कांग्रेस और बीजेपी का यहां खाता भी नहीं खुल पाया था. वाईएसआरसीपी को 49.9 फीसदी वोट मिला था, जबकि टीडीपी को 40.2 फीसदी वोट मिले थे.

2014 के नतीजे

आंध्र प्रदेश में 2014 के लोकसभा चुनाव टीडीपी ने 15 सीटों पर जीत दर्ज की थी. उसे 40.8 फीसदी वोट मिले. इसके अलावा YSRCP को 45.7 फीसदी वोटों के साथ आठ सीटों पर जीत मिली थी. साथ ही बीजेपी को यहां दो सीटें मिली और 7.2 प्रतिशत वोट शेयर रहा.

आंध्र प्रदेश में कब हुआ था मतदान?

बता दें कि आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में 13 मई को वोटिंग हुई थी. आंध्र प्रदेश में वाईएस जगन मोहन रेड्डी की सरकार है. हालांकि, 2024 के चुनावी रण में जगन मोहन रेड्डी की पार्टी को बीजेपी-टीडीपी गठबंधन और कांग्रेस चुनौती दे रही है.

(एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल सर्वे 19 जून से 1 जून 2024 के बीच किया गया है. इसका सैंपल साइज 4 लाख 31 हजार 182 है और ये सर्वे सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया, जिनमें 4129 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं. एबीपी सी वोटर सर्वे का राज्य स्तर पर मार्जिन ऑफ एरर + और -3 प्रतिशत और क्षेत्रीय स्तर पर + और  -5 प्रतिशत है.)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *